मुंबई, 13 जुलाई सिंगापुर की निवेश कंपनी टेमासेक होल्डिंग्स तथा विश्वबैंक की इकाई आईएफसी ने प्रमुख ऑनलाइन शिक्षा मंच अपग्रेड में इसॉप्स के जरिये कर्मचारियों की इक्विटी हिस्सेदारी खरीदकर 220 करोड़ रुपये या 2.95 करोड़ डॉलर का निवेश किया है।
अपग्रेड ने पहली बार अप्रैल के आखिरी सप्ताह में विदेशी कोष जुटाया था।
अब अपग्रेड ने सिंगापुर की निवेश कंपनी टेमासेक होल्डिंग्स से 12 करोड़ डॉलर तथा अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम (आईएफसी) से चार करोड़ डॉलर जुटाए है। वहीं प्रवर्तकों ने अपनी 25 प्रतिशत इक्विटी का विनिवेश किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।