दबाव से निकलने के बाद दूरसंचार क्षेत्र का 2022 में होगा 5जी पर पूरा ध्यान

By भाषा | Updated: December 23, 2021 20:03 IST2021-12-23T20:03:54+5:302021-12-23T20:03:54+5:30

Telecom sector will have full focus on 5G in 2022 after releasing the pressure | दबाव से निकलने के बाद दूरसंचार क्षेत्र का 2022 में होगा 5जी पर पूरा ध्यान

दबाव से निकलने के बाद दूरसंचार क्षेत्र का 2022 में होगा 5जी पर पूरा ध्यान

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर दूरसंचार क्षेत्र को सरकार द्वारा घोषित सुधारों और शुल्क दरों में वृद्धि करने से भले ही कुछ मदद मिली हो लेकिन चुनौतियां अभी खत्म नहीं हुई हैं। दूरसंचार उद्योग को आने वाले महीनों में 5जी नेटवर्क शुरू करने के लिए नकदी की कमी का सामना करना पड़ रहा है।

देशभर में लाखों लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्रदान करने वाले दूरसंचार क्षेत्र में आने वाले वर्षों में 1.3 लाख करोड़ रुपये से 2.3 लाख करोड़ रुपये के निवेश का अनुमान है।

यह निवेश मजबूत बुनियादी ढांचे और दूरसंचार तथा नेटवर्क उत्पादों के निर्माण में किया जाएगा और इसे सरकार की उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना और अन्य सुधारों का समर्थन प्राप्त है।

कई वर्षों की कड़ी प्रतिस्पर्धा और पिछले वैधानिक बकाया के भुगतान पर उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद उद्योगपति सुनील मित्तल की भारती एयरटेल और दबाव में फंसी वोडाफोन आइडिया ने लगभग मिलकर शुल्क दरें बढ़ायी।

उसके तुरंत बाद मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो भी दोनों कंपनियों की तरह शुल्क दरों में वृद्धि की।

सरकार के राहत पैकेज के साथ बकाया भुगतान के लिए चार साल का समय देने समेत शुल्क दरों में वृद्धि से उद्योग को उठने के लिए बल मिला है। सरकार द्वारा अधिक सुधारों का वादा करने के साथ उद्योग नए साल में उत्साह के साथ प्रवेश कर रहा है।

इसी के साथ दूरसंचार क्षेत्र की कंपनियां 5जी स्पेक्ट्रम का मूल्य तय करने पर सकारात्मक परिणाम देखने के लिए भी उत्सुक है। यह नीलामी अगले कुछ महीनों में होगी।

सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) के महानिदेशक एसपी कोचर ने कहा, ‘‘ 5जी नेटवर्क से जुड़े स्पेक्ट्रम, ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने और अखिल भारतीय स्तर पर बेहतर सेवा के लिए टावर लगाने को लेकर दूरसंचार कंपनियों को लगभग 1.3-2.3 लाख करोड़ रुपये निवेश करने की जरूरत होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Telecom sector will have full focus on 5G in 2022 after releasing the pressure

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे