टेक महिंद्रा का सितंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 25.7 प्रतिशत बढ़कर 1,338.7 करोड़ रुपये पर

By भाषा | Updated: October 25, 2021 20:13 IST2021-10-25T20:13:46+5:302021-10-25T20:13:46+5:30

Tech Mahindra's September quarter net profit up 25.7 percent at Rs 1,338.7 crore | टेक महिंद्रा का सितंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 25.7 प्रतिशत बढ़कर 1,338.7 करोड़ रुपये पर

टेक महिंद्रा का सितंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 25.7 प्रतिशत बढ़कर 1,338.7 करोड़ रुपये पर

मुंबई, 25 अक्टूबर सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी टेक महिंद्रा का जुलाई-सितंबर तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 25.7 प्रतिशत बढ़कर 1,338.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 1,064.6 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

टेक महिंद्रा ने सोमवार को बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 16.1 प्रतिशत बढ़कर 10,881.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 9,371.8 करोड़ रुपये थी।

तिमाही-दर-तिमाही आधार पर कंपनी का शुद्ध लाभ एक प्रतिशत घट गया। जून तिमाही में कंपनी ने 1,353.2 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। हालांकि, जून तिमाही की तुलना में कंपनी की आय 6.7 प्रतिशत बढ़ी। जून तिमाही में यह 10,197.6 करोड़ रुपये रही थी।

कंपनी के निदेशक मंडल ने 15 रुपये प्रति शेयर के विशेष लाभांश का प्रस्ताव किया है।

डॉलर मूल्य में कंपनी का शुद्ध लाभ करीब 26 प्रतिशत बढ़कर 18.1 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया। वहीं डॉलर मूल्य में कंपनी की आय 16.4 प्रतिशत बढ़कर 1.47 अरब डॉलर रही।

कंपनी ने प्रतिभाओं की मांग बढ़ने के बीच आपूतिर पक्ष की चुनौतियों को लेकर चिंता जताई। सितंबर तिमाही के अंत तक कंपनी छोड़ने वाले कर्मचारियों की दर बढ़कर 21 प्रतिशत हो गई, जो एक साल पहले 14 प्रतिशत तथा जून तिमाही में 17 प्रतिशत थी।

टेक महिंद्रा के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सी पी गुरनानी ने कहा, ‘‘कंपनी छोड़ने वालों की दर एक ‘जटिल’ स्थिति है। प्रतिभाओं की भारी मांग के बीच यह स्थिति बनी है।’’

उन्होंने इस बात पर संतोष जताया कि कंपनी इस स्थिति से निपटने में सफल रही है।

गुरनानी ने कहा कि बड़े शहरों मसलन बेंगलुरु, हैदराबाद और पुणे में नौकरी छोड़ने वालों की संख्या कहीं ऊंची है। वहीं भुवनेश्वर और नागपुर जैसे शहरों में यह काफी कम है।

तिमाही के अंत तक कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 1,41,193 थी। यह इससे पिछली तिमाही की तुलना में 14,930 अधिक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tech Mahindra's September quarter net profit up 25.7 percent at Rs 1,338.7 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे