टेक महिंद्रा ने मेघना हरेंद्रन को वेलनेस ऑफिसर नियुक्त किया

By भाषा | Updated: May 15, 2021 17:10 IST2021-05-15T17:10:05+5:302021-05-15T17:10:05+5:30

Tech Mahindra appointed Meghna Harendran as Wellness Officer | टेक महिंद्रा ने मेघना हरेंद्रन को वेलनेस ऑफिसर नियुक्त किया

टेक महिंद्रा ने मेघना हरेंद्रन को वेलनेस ऑफिसर नियुक्त किया

नयी दिल्ली 15 मई सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टेक महिंद्रा ने शनिवार को कहा कि उसने मेघना हरेंद्रन को तत्काल प्रभाव से 'वेलनेस ऑफिसर' बनाया है।

टेक महिंद्रा एक बयान में कहा, ‘‘यह नियुक्ति इसलिए की गई है ताकि कोरोना संक्रमण महामारी के बीच सभी सहयोगियों का ध्यान रखा जा सके और उनमें जरूरत मंद लोंगों को दवा, अस्पतालों और अन्य चिकित्सा आपूर्ति की सुविधा सुनिश्चित की जा सके।’’

उसने कहा कि सहयोगियों की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों का ध्यान रखने के लिए हरेंद्रन एक केंद्रीय कार्यक्रम प्रबंधक के रूप में काम करेंगी। वह टेक महिंद्रा के भागीदारों और विक्रेताओं के साथ संबंधों के प्रबंधन की जिम्मेदार भी संभालेंगी।

टेक महिंद्रा ग्लोबल के मार्केटिंग प्रमुख हर्षवेंद्र सोइन ने कहा, ‘‘मेघना हमारी प्रतिभावान युवा मानव संसाधन अधिकारियों में से एक हैं। वह भावुक हैं और पहले से कई लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रही हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tech Mahindra appointed Meghna Harendran as Wellness Officer

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे