2021 के पहले सात महीनों में चाय का निर्यात 14 प्रतिशत घटा

By भाषा | Updated: October 18, 2021 14:57 IST2021-10-18T14:57:58+5:302021-10-18T14:57:58+5:30

Tea exports down 14 percent in first seven months of 2021 | 2021 के पहले सात महीनों में चाय का निर्यात 14 प्रतिशत घटा

2021 के पहले सात महीनों में चाय का निर्यात 14 प्रतिशत घटा

कोलकाता, 18 अक्टूबर भारत से चाय के निर्यात में 2021 के पहले सात महीनों में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में लगभग 14.4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

चाय बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, जनवरी से जुलाई-2021 के दौरान चाय का कुल निर्यात 10 करोड़ 7.8 लाख किलोग्राम का हुआ, जबकि वर्ष 2020 की समान अवधि में 11 करोड़ 75.6 लाख किलोग्राम का निर्यात किया गया था।

हालांकि, सीआईएस ब्लॉक दो करोड़ 41.4 लाख किलोग्राम के साथ चाय सबसे बड़ा आयातक बना रहा। हालांकि, यह पिछले साल की समान अवधि के तीन करोड़ 5.3 लाख किलोग्राम के आयात से कम है।

प्रतिबंधों के कारण ईरान को निर्यात में काफी कमी आई थी, लेकिन उसने इस साल के पहले सात महीनों में एक करोड़ 26.3 लाख किलोग्राम का आयात किया, जो वर्ष 2020 की समान अवधि में 2.1 करोड़ किलोग्राम था।

चीन को निर्यात भी वर्ष 2020 के पहले सात महीनों के 57.4 लाख किलोग्राम से कम यानी 32.9 लाख किलोग्राम का रहा।

इस अवधि के दौरान ब्रिटेन द्वारा उठाव भी कम था। वर्तमान अवधि में यह आंकड़ा 31.2 लाख किलोग्राम का रहा।

एकमात्र अपवाद अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) हैं जहां वर्ष 2021 के पहले सात माह में निर्यात में वृद्धि दर्ज हुई है।

भारतीय चाय संघ (आईटीए) के महासचिव अरिजीत राहा ने कहा कि ऐसा इसलिए है क्योंकि भारतीय चाय के कभी सबसे बड़े खरीदार देश ईरान को अमेरिकी प्रतिबंधों के कारण निर्यात कम हो पाया।

अन्य प्रमुख कारण शिपिंग कंटेनरों की अनुपलब्धता है जो कोविड काल के दौरान बहुत महंगे हो गए हैं।

इस साल के पहले सात महीनों में चाय निर्यात का मूल्य बढ़कर 2,735 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 2,635 करोड़ रुपये था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tea exports down 14 percent in first seven months of 2021

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे