टीसीएस ने ट्रांसपोर्ट फॉर लंदन के साथ करार किया

By भाषा | Updated: September 9, 2021 12:42 IST2021-09-09T12:42:12+5:302021-09-09T12:42:12+5:30

TCS ties up with Transport for London | टीसीएस ने ट्रांसपोर्ट फॉर लंदन के साथ करार किया

टीसीएस ने ट्रांसपोर्ट फॉर लंदन के साथ करार किया

नयी दिल्ली, नौ सितंबर आईटी सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने बृहस्पतिवार को कहा कि ट्रांसपोर्ट फॉर लंदन (टीएफएल) ने एक नई स्मार्ट गतिशीलता प्रणाली के डिजाइन, कार्यान्वयन और संचालन के लिए उसे चुना है।

टीसीएस ने हालांकि सौदे के वित्तीय विवरण का खुलासा नहीं किया।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि 10 साल के अनुबंध के दौरान टीसीएस टैक्सी और निजी किराया लाइसेंसिंग और प्रशासन को डिजिटल रूप से बदल देगा। इसके साथ ही कंपनी लगातार सुधार और नवाचार को लागू करेगी।

समझौते के तहत इस करार को आगे पांच साल के लिए बढ़ाया जा सकता है.

टीसीएस यूके और आयरलैंड के कंट्री हेड अमित कपूर ने कहा कि टीसीएस की नई प्रौद्योगिकी प्रणाली टीएफएल के प्रमुख उद्देश्यों को पूरा करेगी, ग्राहक अनुभव को बढ़ाएगी और भविष्य की जरूरतों का मुकाबला करने में सक्षम बनाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: TCS ties up with Transport for London

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे