टीसीआईएल को 2020-21 में 52.7 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

By भाषा | Updated: December 31, 2021 18:23 IST2021-12-31T18:23:02+5:302021-12-31T18:23:02+5:30

TCIL net profit of Rs 52.7 crore in 2020-21 | टीसीआईएल को 2020-21 में 52.7 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

टीसीआईएल को 2020-21 में 52.7 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

नयी दिल्ली, 31 दिसंबर टेलीकम्यूनिकेशंस कंस्लटेंट्स इंडिया लिमिटेड (टीसीआईएल) का एकल आधार पर शुद्ध लाभ वर्ष 2020-21 में 52.7 करोड़ रुपये रहा।

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ने शुक्रवार को जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया कि वर्ष 2020-21 के दौरान एकल आधार पर उसकी कुल आय 1,749.2 करोड़ रुपये रही।

टीसीआईएल ने कहा, "कंपनी ने वर्ष 2020-21 के दौरान एकल आधार पर 1,749.2 करोड़ रुपये की कुल आय अर्जित की। जबकि शुद्ध लाभ 52.7 करोड़ रुपये रहा।’’

विज्ञप्ति में कहा गया है कि कंपनी ने दूरसंचार विभाग को 21.1 करोड़ रुपये का लाभांश भी दिया है।

टीसीआईएल की स्थापना संचार मंत्रालय के दूरसंचार विभाग के अधीन अगस्त 1978 को मिनी रत्न कंपनी- श्रेणी I के रूप में की गई थी। सरकार के पास कंपनी की 100 प्रतिशत शेयर पूंजी है।

टीसीआईएल एक प्रमुख इंजीनियरिंग और सलाहकार कंपनी है। वह भारत और विदेश में दूरसंचार, सूचना प्रौद्योगिकी तथा सिविल निर्माण से संबंधित परियोजनाओं पर काम करती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: TCIL net profit of Rs 52.7 crore in 2020-21

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे