अब इलेक्ट्रॉनिक तरीके से रिटर्न दाखिल के पोर्टल पर वार्षिक सूचना विवरण प्राप्त कर सकते हैं करदाता

By भाषा | Updated: November 14, 2021 14:32 IST2021-11-14T14:32:46+5:302021-11-14T14:32:46+5:30

Taxpayers can now get Annual Information Statement on the portal for filing returns electronically | अब इलेक्ट्रॉनिक तरीके से रिटर्न दाखिल के पोर्टल पर वार्षिक सूचना विवरण प्राप्त कर सकते हैं करदाता

अब इलेक्ट्रॉनिक तरीके से रिटर्न दाखिल के पोर्टल पर वार्षिक सूचना विवरण प्राप्त कर सकते हैं करदाता

नयी दिल्ली, 14 नवंबर आयकर विभाग ने रविवार को कहा कि करदाता अब इलेक्ट्रॉनिक तरीके से रिटर्न दाखिल करने वाले यानी ई-फाइलिंग पोर्टल पर नए वार्षिक सूचना विवरण (एआईएस) को हासिल कर सकते हैं। इसमें ब्याज, लाभांश, प्रतिभूतियां और म्यूचुअल फंड लेनदेन और विदेशों से धनप्रेषण जैसी जानकारियों की अतिरिक्त श्रेणियां शामिल हैं।

आयकर विभाग ने पिछले महीने उच्च मूल्य वाले वित्तीय लेनदेन की सूची का विस्तार किया था, जो करदाताओं के लिए उनके फॉर्म 26एएस में उपलब्ध होगा। इसमें म्यूचुअल फंड (एमएफ) खरीद, विदेशों से धनप्रेषण जैसी जानकारी शामिल होंगी।

फॉर्म 26एएस एक वार्षिक समेकित कर विवरण है, जिसे करदाता अपने स्थायी खाता संख्या (पैन) का उपयोग करके आयकर वेबसाइट से हासिल कर सकते हैं।

आयकर विभाग ने ट्वीट किया, ‘‘एआईएस से (सूचनाओं तक) पहुंच में आसानी मिलती है। इसे अब ई-फाइलिंग पोर्टल पर हासिल किया जा सकता है और पीडीएफ, सीएसवी और जेएसओएन (मशीन-पठनीय प्रारूप) में डाउनलोड किया जा सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Taxpayers can now get Annual Information Statement on the portal for filing returns electronically

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे