टाटा स्टील ने कोविड19 मरीजों के लिए आक्सीजन आपूर्ति को बढ़ाकर दैनिक 600 टन किया
By भाषा | Updated: April 26, 2021 21:03 IST2021-04-26T21:03:59+5:302021-04-26T21:03:59+5:30

टाटा स्टील ने कोविड19 मरीजों के लिए आक्सीजन आपूर्ति को बढ़ाकर दैनिक 600 टन किया
नयी दिल्ली, 26 अप्रैल टाटा स्टील ने सोमवार को कहा कि उसने कोविड-19 रोगियों के इलाज के लिए दैनिक ऑक्सीजन आपूर्ति की बढ़ाकर 600 टन प्रतिदिन कर दिया है।
इस्पात मंत्रालय के निर्देश पर, देश के इस्पात संयंत्र विभिन्न राज्यों को चिकित्सकीय तरल आक्सीजन गैस की आपूर्ति कर रहे हैं। इस समय मरीजों के इलाज के लिए जगह जगह आक्सीजन की भारी किल्लत है।
एक ट्वीट में, टाटा स्टील ने कहा, ‘‘टाटा स्टील ने बढे हुए लॉजिस्टिक समर्थन के साथ, तरल चिकित्सा ऑक्सीजन की आपूर्ति को बढ़ाकर 500-600 टन प्रतिदिन कर दिया है। हम ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ाने और लोगों की जान बचाने के लिए भारत सरकार और राज्यों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।’’
पिछले हफ्ते, टाटा स्टील के एक प्रवक्ता ने कहा था कि कंपनी विभिन्न राज्यों को प्रतिदिन 300 टन तरल चिकत्सकीय आक्सीजन (एलएमओ) की आपूर्ति कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।