टाटा स्टील ने हरियाणा में लोहे के कबाड़ से इस्पात उतपादन संयंत्र चालू किया

By भाषा | Published: August 18, 2021 06:23 PM2021-08-18T18:23:34+5:302021-08-18T18:23:34+5:30

Tata Steel commissions steel production plant from scrap iron in Haryana | टाटा स्टील ने हरियाणा में लोहे के कबाड़ से इस्पात उतपादन संयंत्र चालू किया

टाटा स्टील ने हरियाणा में लोहे के कबाड़ से इस्पात उतपादन संयंत्र चालू किया

टाटा स्टील ने बुधवार को कहा कि हरियाणा के रोहतक में उसका पहला इस्पात पुनर्चक्रण संयंत्र चालू हो गया। टाटा स्टील ने एक बयान में कहा कि पांच लाख टन प्रति वर्ष क्षमता वाले संयंत्र को आरती ग्रीन टेक लिमिटेड के सहयोग से बनाओ-रखो-चलाओ (बीओओ) आधार पर स्थापित किया गया है। कंपनी ने संयंत्र के संबंध में वित्तीय ब्यौरे का खुलासा नहीं किया। बयान में कहा गया, ‘‘यह भारत में पहला ऐसा संयंत्र है, जो आधुनिक और मशीनीकृत उपकरणों जैसे श्रेडर, बेलर, मटेरियल हैंडलर आदि से युक्त है।’’ टाटा स्टील में इस्पात पुनर्चक्रण व्यवसाय के प्रमुख योगेश बेदी ने कहा कि इस्पात को कई बार पुनर्चक्रित किया जा सकता है और यह अपने गुणों को नहीं खोता है। इसलिए इस्पात कबाड़ एक मूल्यवान संसाधन है और इस्पात बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कच्चा माल है। टाटा स्टील समूह दुनिया की शीर्ष इस्पात कंपनियों में से एक है। उसका सालाना कच्चा इस्पात क्षमता 3.40 करोड़ टन है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tata Steel commissions steel production plant from scrap iron in Haryana

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :RohtakIndiaभारत