टाटा संस के चेयरमैन चंद्रशेखरन वित्त मंत्री से मिले
By भाषा | Updated: August 10, 2021 21:11 IST2021-08-10T21:11:15+5:302021-08-10T21:11:15+5:30

टाटा संस के चेयरमैन चंद्रशेखरन वित्त मंत्री से मिले
नयी दिल्ली, 10 अगस्त टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की।
यह मुलाकात वित्त मंत्री के संसद स्थित कार्यालय में हुई।
वित्त मंत्रालय ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की।’’
इस बारे में तुरंत कोई जानकारी नहीं मिल पाई है कि मुलाकात के दौरान दोनों के बीच क्या बातचीत हुई।
इस बीच, विश्वबैंक समूह की प्रबंध निदेशक अंशुला कांत ने भी वित्त मंत्री से मंगलवार को मुलाकात की। वित्त मंत्रालय ने एक अन्य ट्वीट में यह जानकारी दी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।