TATA संस ने इल्कर आयसी को सौंपी एयर इंडिया की कमान, बनाया नया सीईओ और एमडी

By रुस्तम राणा | Published: February 14, 2022 04:49 PM2022-02-14T16:49:47+5:302022-02-14T16:49:47+5:30

एयर इंडिया के बोर्ड ने इल्कर आयसी के नाम को मंजूरी देने के लिए सोमवार 14 फरवरी को एक बैठक की थी। टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन भी इस बोर्ड बैठक में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल हुए थे।

Tata Sons appoints Ilker Ayci as CEO & MD of Air India | TATA संस ने इल्कर आयसी को सौंपी एयर इंडिया की कमान, बनाया नया सीईओ और एमडी

TATA संस ने इल्कर आयसी को सौंपी एयर इंडिया की कमान, बनाया नया सीईओ और एमडी

मुंबई: टाटा संस ने सोमवार को इल्कर आयसी को एयर इंडिया का नया चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) और मैनेजिंग डायरेक्ट (MD) बनाया है। इल्कर आयसी तुर्की एयरलाइंस के चेयरमैन रहे हैं। एयर इंडिया के बोर्ड ने इल्कर आयसी के नाम को मंजूरी देने के लिए सोमवार 14 फरवरी को एक बैठक की थी। टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन भी इस बोर्ड बैठक में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल हुए थे।

एयर इंडिया के नए एमडी आयसी 51 वर्ष के हैं। उन्होंने साल 1994 में तुर्की की बिल्केंट यूनिवर्सिटी के पॉलिटिकल साइंस और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट की पढ़ाई की है। 1995 में उन्होंने इंग्लैंड की लीड्स यूनिवर्सिटी में पॉलिटिक साइंस पर एक रिसर्च प्रोजेक्ट किया था और उसके 1997 में उन्होंने इस्तांबुल की मरमारा यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल रिलेशंस मास्टर प्रोग्राम पूरा किया।

वहीं द वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक, आयसी टर्किश फुटबॉल फेडरेशन, टर्किश एयरलाइंस स्पोर्ट्स क्लब और TFF स्पोर्टिफ एनोनिम सिरकेटी के बोर्ड मेंबर हैं। साथ ही वह कनाडाई तुर्की बिजनेस काउंसिल और यूएस-तुर्की बिजनेस काउंसिल के सदस्य भी हैं।

मालूम हो कि 27 जनवरी को एयर इंडिया की टाटा ग्रुप ने संभाली है। टाटा ग्रुप की कंपनी Talace Pvt Ltd ने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस में पूरी हिस्सेदारी और ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी AISATS में 50 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए सफल बोली लगाई थी। एयर इंडिया को 18,000 करोड़ रुपये में टैलेस प्राइवेट लिमिटेड ने खरीदा है।

Web Title: Tata Sons appoints Ilker Ayci as CEO & MD of Air India

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे