कैंपबेल विल्सन को टाटा संस ने नियुक्त किया एयर इंडिया का नया सीईओ, जानें कौन हैं नए मैनेजिंग डायरेक्टर

By मनाली रस्तोगी | Published: May 12, 2022 03:48 PM2022-05-12T15:48:34+5:302022-05-12T15:50:24+5:30

कैंपबेल विल्सन ने स्कूट के संस्थापक सीईओ के रूप में 2011 में सिंगापुर लौटने से पहले कनाडा, हांगकांग और जापान में एसआईए के लिए काम किया, जहां विल्सन ने साल 2016 तक अपनी सेवाएं दीं। इसके बाद विल्सन ने एसआईए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री और विपणन) के रूप में कार्य किया, जहां उन्होंने मूल्य निर्धारण, वितरण, ई-कॉमर्स, मर्चेंडाइजिंग, ब्रांड और मार्केटिंग, वैश्विक बिक्री और एयरलाइन के विदेशी कार्यालयों का निरीक्षण किया।

Tata Sons appoints Campbell Wilson as new Air India CEO | कैंपबेल विल्सन को टाटा संस ने नियुक्त किया एयर इंडिया का नया सीईओ, जानें कौन हैं नए मैनेजिंग डायरेक्टर

कैंपबेल विल्सन को टाटा संस ने नियुक्त किया एयर इंडिया का नया सीईओ, जानें कौन हैं नए मैनेजिंग डायरेक्टर

Highlightsकैंपबेल विल्सन ने साल 1996 में न्यूजीलैंड में एसआईए के साथ एक प्रबंधन प्रशिक्षु के रूप में शुरुआत की थी। एसआईए टाटा के स्वामित्व वाली एयरलाइन विस्तारा में एक भागीदार है।

मुंबई: कैंपबेल विल्सन को बतौर एयर इंडिया के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। गुरुवार को टाटा संस की ओर से यह घोषणा की गई। 50 वर्षीय विल्सन के पास पूर्ण सेवा और कम लागत वाली एयरलाइनों दोनों में विमानन उद्योग की 26 वर्षों की विशेषज्ञता है। उन्होंने सिंगापुर एयरलाइंस समूह के लिए जापान, कनाडा और हांगकांग जैसे देशों में 15 से अधिक वर्षों तक काम किया है। 

कैंपबेल विल्सन ने साल 1996 में न्यूजीलैंड में एसआईए के साथ एक प्रबंधन प्रशिक्षु के रूप में शुरुआत की थी। विशेष रूप से एसआईए टाटा के स्वामित्व वाली एयरलाइन विस्तारा में एक भागीदार है। इसके बाद उन्होंने स्कूट के संस्थापक सीईओ के रूप में 2011 में सिंगापुर लौटने से पहले कनाडा, हांगकांग और जापान में एसआईए के लिए काम किया, जहां विल्सन ने साल 2016 तक अपनी सेवाएं दीं। 

इसके बाद कैंपबेल विल्सन ने एसआईए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री और विपणन) के रूप में कार्य किया, जहां उन्होंने मूल्य निर्धारण, वितरण, ई-कॉमर्स, मर्चेंडाइजिंग, ब्रांड और मार्केटिंग, वैश्विक बिक्री और एयरलाइन के विदेशी कार्यालयों का निरीक्षण किया। यहां काम करने के बाद विल्सन ने एक बार फिर स्कूट में साल 2020 में सीईओ का पद संभाला। विल्सन ने न्यूजीलैंड में कैंटरबरी विश्वविद्यालय से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर ऑफ कॉमर्स (प्रथम श्रेणी का सम्मान) प्राप्त किया है।

बता दें कि टर्किश एयरलाइंस के बॉस इल्कर आयसी को पहले टाटा द्वारा एयर इंडिया का सीईओ नियुक्त किया गया था, लेकिन उन्होंने 1 मार्च को इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। वहीं, कैंपबेल विल्सन की नियुक्ति को लेकर एयर इंडिया के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन ने कहा, "कैंपबेल का एयर इंडिया में स्वागत करते हुए मुझे खुशी हो रही है। वह एक उद्योग के दिग्गज हैं जिन्होंने कई कार्यों में प्रमुख वैश्विक बाजारों में काम किया है। इसके अलावा एयर इंडिया को एशिया में एयरलाइन ब्रांड बनाने के अपने अतिरिक्त अनुभव से लाभ होगा। मैं विश्व स्तरीय एयरलाइन बनाने में उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।"

वहीं, कैंपबेल विल्सन ने कहा, "प्रतिष्ठित एयर इंडिया का नेतृत्व करने और अत्यधिक सम्मानित टाटा समूह का हिस्सा बनने के लिए चुना जाना एक सम्मान की बात है। एयर इंडिया दुनिया की सर्वश्रेष्ठ एयरलाइनों में से एक बनने के लिए एक रोमांचक यात्रा के शिखर पर है, जो एक विशिष्ट ग्राहक अनुभव के साथ विश्व स्तरीय उत्पादों और सेवाओं की पेशकश करती है जो भारतीय गर्मजोशी और आतिथ्य को दर्शाती है। मैं उस महत्वाकांक्षा को साकार करने के मिशन में एयर इंडिया और टाटा के सहयोगियों के साथ जुड़ने के लिए उत्साहित हूं।"

Web Title: Tata Sons appoints Campbell Wilson as new Air India CEO

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे