टाटा पावर के शेयरधारकों ने चंद्रशेखरन की निदेशक के रूप में पुन:नियुक्ति को मंजूरी दी
By भाषा | Updated: July 6, 2021 20:41 IST2021-07-06T20:41:51+5:302021-07-06T20:41:51+5:30

टाटा पावर के शेयरधारकों ने चंद्रशेखरन की निदेशक के रूप में पुन:नियुक्ति को मंजूरी दी
नयी दिल्ली, छह जुलाई टाटा पावर के शेयरधारकों ने कंपनी के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन की निदेशक के पद पर फिर से नियुक्ति को मंजूरी दे दी।
कंपनी ने बीएसई को भेजी सूचना में यह जानकारी दी।
कंपनी ने कहा कि उसकी मंगलवार को हुई वार्षिक आमसभा में शेयरधारकों ने एन चंद्रशेखरन की निदेशक के रूप में पुन: नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
चंद्रशेखरन को 11 फरवरी, 2017 को कंपनी का गैर-स्वतंत्र, गैर-कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया था। इससे पहले आमसभा को संबोधित करते हुए चंद्रशेखरन ने कहा कि कंपनी सतत वृद्धि के महत्वाकांक्षी लक्ष्य की ओर अग्रसर है। कंपनी नवीकरणीय ऊर्जा, पारेषण और वितरण कारोबार में वृद्धि के विभिन्न विकल्पों का आकलन करती रहेगी।
उन्होंने कहा कि वृद्धि हासिल करने के लिये टाटा पावर की नवीकरणीय ऊर्जा और वितरण कारोबार पर ध्यान देते हुये स्पष्ट योजना है। कंपनी आने वाले कुछ साल में अतिरिक्त क्षमता जोड़ते हुये 15 गीगावाट तक पहुंचने की योजना बना रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।