टाटा मोटर्स, भारतीय कुश्ती महासंघ ने 2024 के पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने का अभियान शुरू किया

By भाषा | Published: August 27, 2021 06:41 PM2021-08-27T18:41:37+5:302021-08-27T18:41:37+5:30

Tata Motors, Wrestling Federation of India launch gold medal winning campaign at 2024 Paris Olympics | टाटा मोटर्स, भारतीय कुश्ती महासंघ ने 2024 के पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने का अभियान शुरू किया

टाटा मोटर्स, भारतीय कुश्ती महासंघ ने 2024 के पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने का अभियान शुरू किया

टाटा मोटर्स और भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने शुक्रवार को अगले ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने की पहल की शुरुआत के साथ अपनी दीर्घकालिक साझेदारी को मजबूत किया। 'पेरिस 2024 ओलंपिक में स्वर्ण पदक पाने पर जोर’ पहल एक समग्र विकास कार्यक्रम है जिसका एकमात्र उद्देश्य अगले ओलंपिक में कुश्ती खेलों में प्रतिष्ठित स्वर्ण पदक जीतना है। इस पहल के तहत डब्ल्यूएफआई, टाटा मोटर्स की मदद से सही बुनियादी ढांचे, मंच, अवसरों और सुरक्षा तक पहुंच प्रदान करके सभी आयु समूहों में पुरुष और महिला पहलवानों दोनों के विकास, प्रगति और उन्नति पर ध्यान दिया जायेगा। इसके साथ युवा और प्रतिभाशाली भारतीय पहलवानों को विश्व स्तरीय प्रशिक्षण सुविधाओं, अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित कोच और एक समृद्ध पोषण कार्यक्रम के माध्यम से मदद मिलेगी। टाटा मोटर्स के कार्यकारी निदेशक गिरीश वाघ ने एक कार्यक्रम में कहा, "डब्ल्यूएफआई के साथ अपनी स्थिर भागीदारी के माध्यम से हम देश की कुश्ती में समृद्ध प्रतिभा को प्रोत्साहन, प्रशिक्षण और बढ़ावा देंगे। टाटा मोटर्स खेल एवं खिलाड़ियों की मदद करने में भरोसा रखता है जो अपनी क्षमता, उत्साह और जुनून के साथ हमारे देश को आगे ले जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tata Motors, Wrestling Federation of India launch gold medal winning campaign at 2024 Paris Olympics

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे