यात्री वाहनों की ‘फाइनेंसिंग’ के लिए टाटा मोटर्स का बैंक ऑफ महाराष्ट्र से करार

By भाषा | Updated: August 16, 2021 12:32 IST2021-08-16T12:32:15+5:302021-08-16T12:32:15+5:30

Tata Motors ties up with Bank of Maharashtra for 'financing' of passenger vehicles | यात्री वाहनों की ‘फाइनेंसिंग’ के लिए टाटा मोटर्स का बैंक ऑफ महाराष्ट्र से करार

यात्री वाहनों की ‘फाइनेंसिंग’ के लिए टाटा मोटर्स का बैंक ऑफ महाराष्ट्र से करार

नयी दिल्ली, 16 अगस्त घरेलू वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने यात्री वाहनों के खरीदारों को ऋण उपलब्ध कराने के लिए बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) से करार किया है। इसके योजना के तहत बीओएम टाटा मोटर्स के यात्री वाहनों के ग्राहकों को निचली दर पर कर्ज उपलब्ध कराएगा।

इस भागीदारी के तहत बीओएम टाटा मोटर्स के ग्राहकों को कुछ शर्तों के साथ 7.15 प्रतिशत की शुरुआती निचली दर पर कर्ज उपलब्ध कराएगा। यह रेपो से जुड़ी ऋण दर (आरएलएलआर) होगी।

कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि इस योजना के तहत वेतनभोगी कर्मचारियों, स्वयं रोजगार में लगे लोगों, पेशेवरों, कारोबारियों तथा कृषि क्षेत्र में लगे लोगों को वाहन की कुल लागत (ऑन-रोड) का 90 प्रतिशत तक कर्ज उपलब्ध कराया जाएगा।

कंपनी ने कहा कि कॉरपोरेट गाहकों को वाहन की कुल लागत का 80 प्रतिशत कर्ज उपलब्ध कराया जाएगा।

टाटा मोटर्स यात्री कारोबार इकाई के उपाध्यक्ष (बिक्री, विपणन एवं कस्टमर केयर) राजन अंबा ने कहा, ‘‘महामारी की दूसरी लहर के प्रतिकूल प्रभाव से उबरने के लिए हमने व्यक्तिगत मोबिलिटी समाधान को अधिक सस्ता और पहुंच वाला बनाने का प्रयास किया है।’’

बैंक ऑफ महाराष्ट्र के साथ भागीदारी के जरिये हम इस मुश्किल समय में अपने ग्राहकों के लिए विशेष कर्ज योजना की पेशकश कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tata Motors ties up with Bank of Maharashtra for 'financing' of passenger vehicles

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे