नयी दिल्ली, 18 मई प्रमुख ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स ने मंगलवार को बताया कि बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में उसका समेकित शुद्ध घाटा 7,585.34 करोड़ रुपये रहा।
टाटा मोटर्स ने शेयर बाजार को बताया कि वित्त वर्ष 2019-20 की जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान उसका समेकित शुद्ध घाटा 9,864 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय 89,319.34 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 63,057 करोड़ रुपये थी।
वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान टाटा मोटर्स का समेकित शुद्ध घाटा 13,395.10 करोड़ रुपये रहा, जबकि इस दौरान कुल आय 2,52,437.94 करोड़ रुपये रही।
कंपनी को वित्त वर्ष 2019-20 में 11,975 करोड़ रुपये का घाटा हुआ, जबकि इस दौरान उसकी कुल आय 2,64,041 करोड़ रुपये थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।