टाटा मोटर्स ने नयी टिआगो एनआरजी को बाजार में उतारा, कीमत 6.57 लाख रुपये

By भाषा | Updated: August 4, 2021 17:17 IST2021-08-04T17:17:34+5:302021-08-04T17:17:34+5:30

Tata Motors launches new Tiago NRG, priced at Rs 6.57 lakh | टाटा मोटर्स ने नयी टिआगो एनआरजी को बाजार में उतारा, कीमत 6.57 लाख रुपये

टाटा मोटर्स ने नयी टिआगो एनआरजी को बाजार में उतारा, कीमत 6.57 लाख रुपये

नयी दिल्ली चार अगस्त टाटा मोटर्स ने बुधवार को कहा कि उसने टिआगो रेंज का विस्तार करते हुए टिआगो एनआरजी के नए स्पोर्ट ट्रिम संस्करण टिआगो एनआरजी को बाजार में पेश किया है। दिल्ली में इसकी कीमत 6.57 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

टाटा मोटर्स ने बताया कि हैचबैक कार टाटा टिआगो को एसयूवी जैसा रूप देने के लिए जमीन से गाड़ी के बीच अधिक ऊंचाई, बड़े पहिये तथा गाड़ी की छत पर दो छड़ें (रेल्स) भी लगाये गये गए हैं।

टाटा टिआगो एनआरजी 1200 सीसी के पेट्रोल इंजन के साथ आएगी गाड़ी में पांच गेयर होंगे और यह ऑटोमैटिक वेरिएंट में भी उपलब्ध होगी। गाड़ी को वैश्विक एनसीएपीए द्वारा चार सितारा सुरक्षा रेटिंग मिली है।

टाटा मोटर्स के उपाध्यक्ष (बिक्री, विपणन और ग्राहक सेवा) राजन अंबा ने कहा, "टिआगो एनआरजी अपने नाम की तरह पूरी तरह शक्तिशाली है। गाड़ी केवल बाहर से मजबूत ही नहीं बल्कि कई सुविधाओं से लैस भी है।"

टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में टिआगो की अबतक 3.5 लाख इकाई बेची है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tata Motors launches new Tiago NRG, priced at Rs 6.57 lakh

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे