Tata Consultancy Services: छह कर्मचारियों को किया बैन, टीसीएस ने कसे नकेल, जानें क्यों की कार्रवाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 29, 2023 08:38 PM2023-06-29T20:38:26+5:302023-06-29T20:41:54+5:30

Tata Consultancy Services: टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने बृहस्पतिवार को यह कहा। देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी सेवा निर्यातक कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) की यहां वार्षिक आम सभा में चंद्रशेखरन ने कहा कि कंपनी तीन और कर्मचारियों की भूमिकाओं की जांच कर रही है।

Tata Consultancy Services TCS takes action against six employees favoring job posting companies Tata Sons Chairman N Chandrasekaran said | Tata Consultancy Services: छह कर्मचारियों को किया बैन, टीसीएस ने कसे नकेल, जानें क्यों की कार्रवाई

सांकेतिक फोटो

Highlightsलाभ उठाने के मामले में छह कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की है।छह कर्मचारियों और छह कंपनियों को प्रतिबंधित कर दिया है।दूसरी शिकायत फरवरी के अंत और मार्च में भारत में भर्तियों को लेकर थी।

Tata Consultancy Services: प्रौद्योगिकी कंपनी टीसीएस ने अनुबंधित कर्मचारियों की नियुक्ति को लेकर नौकरी के बारे में जानकारी देने वाली कंपनियों की मदद करने और उनसे लाभ उठाने के मामले में छह कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की है।

टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने बृहस्पतिवार को यह कहा। देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी सेवा निर्यातक कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) की यहां वार्षिक आम सभा में चंद्रशेखरन ने कहा कि कंपनी तीन और कर्मचारियों की भूमिकाओं की जांच कर रही है।

शेयरधारकों के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “हमने छह कर्मचारियों और छह कंपनियों को प्रतिबंधित कर दिया है।” उन्होंने कहा कि कंपनी को दो शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद उसने आरोपों की जांच की थी। एक अमेरिका में व्यावसायिक सहयोगियों या संविदा कर्मियों की नियुक्ति से संबंधित है और दूसरी शिकायत फरवरी के अंत और मार्च में भारत में भर्तियों को लेकर थी।

चंद्रशेखरन ने कहा कि वह इन कर्मचारियों को मिले लाभ का आकलन नहीं कर सकते, लेकिन प्रतिबंधित कर्मचारियों ने इस तरह व्यवहार किया कि वे कुछ कंपनियों का पक्ष ले रहे थे। उन्होंने कहा, “कंपनी ‘बिजनेस एसोसिएट’ आपूर्तिकर्ता प्रबंधन प्रक्रिया की समीक्षा करेगी और देखेगी कि क्या खामियां हैं।

कंपनी यह सुनिश्चित करने के लिए प्रक्रिया को पूरी तरह से सख्त करेगी कि दोबारा ऐसी घटनाएं न हों।” इसी महीने कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि टीसीएस ने कंपनी के नियमों का उल्लंघन करने के लिए कुछ कर्मचारियों को निलंबित किया है। कुछ खबरों में कर्मचारियों के मिले लाभ का आकलन 100 करोड़ रुपये तक बताया गया है।

Web Title: Tata Consultancy Services TCS takes action against six employees favoring job posting companies Tata Sons Chairman N Chandrasekaran said

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :TataTCSटाटा