दक्षिण बंगाल में ईंधन संकट के बीच टैंकर हड़ताल वापस

By भाषा | Updated: August 7, 2021 15:21 IST2021-08-07T15:21:08+5:302021-08-07T15:21:08+5:30

Tanker strike back amid fuel crisis in South Bengal | दक्षिण बंगाल में ईंधन संकट के बीच टैंकर हड़ताल वापस

दक्षिण बंगाल में ईंधन संकट के बीच टैंकर हड़ताल वापस

कोलकाता, सात अगस्त इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) द्वारा नयी परिवहन दरों को फिलहाल टालने के बाद ईंधन टैंकरों की हड़ताल शनिवार को समाप्त हो गई। टैंकर हड़ताल बृहस्पतिवार को शुरू हुई थी। इससे दक्षिण बंगाल के सैकड़ों पेट्रोल पंपों पर ईंधन का संकट पैदा हो गया था।

डीलरों ने बताया कि कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के सैकड़ों पेट्रोल पंपों पर ईंधन समाप्त हो गया था।

हावड़ा में आईओसी के मौरीग्राम डिपो का टैंकर संघ नई निविदा निकाले जाने के बीच ईंधन परिवहन की दरों में कटौती के बाद हड़ताल पर चला गया था।

पश्चिम बंगाल टैंकर संघ की मौरीग्राम इकाई के सचिव राजकुमार चटर्जी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘आईओसी ने मौजूदा दरों को अभी जारी रखा है ताकि और बातचीत की जा सके तथा सामान्य आपूर्ति बरकरार रखी जा सके।’’

आईओसी के एक प्रवक्ता ने भी इस बात की पुष्टि की कि हड़ताल वापस ले ली गई है। हालांकि, उन्होंने इस बारे में हुई बातचीत का ब्योरा नहीं दिया। हड़ताल से क्षेत्र के करीब 900 से 1,000 पेट्रोल पंप प्रभावित हुए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tanker strike back amid fuel crisis in South Bengal

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे