तमिलनाडु ने 18 एमओयू किए, 24,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ किया
By भाषा | Updated: December 14, 2020 21:33 IST2020-12-14T21:33:56+5:302020-12-14T21:33:56+5:30

तमिलनाडु ने 18 एमओयू किए, 24,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ किया
चेन्नई, 14 दिसंबर तमिलनाडु सरकार ने सोमवार को 18 परियोजनाओं के लिए सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इसके अलावा सरकार ने कुल 24,458 करोड़ रुपये की निवेश की अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन करने के साथ ही शिलान्यास किया।
सरकार ने कहा कि इन परियोजनाओं से 54,218 रोजगार के अवसरों का सृजन होगा।
सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि टॉरेंट गैस, फॉक्सकॉन, वोल्टास और ओला जैसी कंपनियां राज्य में गैस आपूर्ति, एसी विनिर्माण और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में निवेश करेंगी।
मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में 18,955 करोड़ रुपये के 18 एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।
बयान में कहा गया है कि टॉरेंट गैस चेन्नई प्राइवेट लि. यहां और पड़ोसी तिरुवल्लूर में 5,000 करोड़ रुपये के प्रस्तावित निवेश से शहरी गैस वितरण नेटवर्क लगाने की योजना बना रही है। इससे करीब 5,000 लोगों को रोजगार मिल सकेगा।
इसके अलावा फॉक्सकॉन सिपकोट के वल्लम वडगल में एक बड़ी औद्योगिक आवासीय परियोजना विकसित करेगी।
अमेरिकी कंपनी फर्स्ट सोलर 4,185 करोड़ रुपये के प्रस्तावित निवेश से सोलर मॉड्यूल विनिर्माण संयंत्र लगाएगी।
वोल्टास, माइलन लैब और ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी राज्य के विभिन्न जिलों में इकाइयां लगाएंगी।
पलानीस्वामी ने कुछ परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया। इन परियेाजनाओं में 4,503 करोड़ रुपये का निवेश आएगा और 27,709 रोजगार के अवसरों का सृजन होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।