सकारात्मक सोच वाले लोगों से प्रेरणा लीजिए: नूई ने भारतीय छात्रों से कहा

By भाषा | Published: January 19, 2021 11:41 AM2021-01-19T11:41:39+5:302021-01-19T11:41:39+5:30

Take inspiration from positive thinking people: Nooyi told Indian students | सकारात्मक सोच वाले लोगों से प्रेरणा लीजिए: नूई ने भारतीय छात्रों से कहा

सकारात्मक सोच वाले लोगों से प्रेरणा लीजिए: नूई ने भारतीय छात्रों से कहा

वाशिंगटन, 19 जनवरी पेप्सिको की पूर्व सीईओ इंद्रा नूई ने अमेरिका में भारतीय छात्रों को सलाह दी है कि बड़े पद की वजह से किसी को अपना आदर्श न मानें, बल्कि उन लोगों से प्रेरणा लें तो नकारात्मकता के बीच भी सकारात्मक पहलू खोज लेते हैं।

पिछले सप्ताह ‘एंबेसी ऑफ इंडिया स्टूडेंट हब’ के एक कार्यक्रम में 65 वर्षीय भारतीय-अमेरिकी कारोबारी दिग्गज ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘‘जो आपसे उच्च स्थिति में हो, सिर्फ उन लोगों से प्रेरणा न लीजिए... जो लोग संकट को दिलचस्प तरीके से संभाल सकते हैं, उनसे आपको प्रेरणा लेनी चाहिए।’’

स्टूडेंड हब, भारतीय दूतावास की एक पहल है, जिसका मकसद अमेरिका में पढ़ रहे भारतीय छात्रों को भारत के विकास के साथ जोड़ना है। इसके जरिए छात्र आपस में और दूतावास के साथ जु़ड़ सकते हैं।

नूई ने 15 जनवरी को हुई इस बातचीत में छात्रों को सलाह दी कि छात्रों को किसी व्यक्ति को उसके पद की वजह से आदर्श नहीं बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों से प्रेरणा लेनी चाहिए जो आधा खाली गिलास को आधा भरे गिलास के रूप में देखते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Take inspiration from positive thinking people: Nooyi told Indian students

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे