ताइवान को मिली बड़ी कूटनीतिक कामयाबी, गुयाना में खोला व्यापार कार्यालय

By भाषा | Updated: February 4, 2021 11:40 IST2021-02-04T11:40:37+5:302021-02-04T11:40:37+5:30

Taiwan gets big diplomatic success, opens business office in Guyana | ताइवान को मिली बड़ी कूटनीतिक कामयाबी, गुयाना में खोला व्यापार कार्यालय

ताइवान को मिली बड़ी कूटनीतिक कामयाबी, गुयाना में खोला व्यापार कार्यालय

ताइपे, चार फरवरी (एपी) ताइवान ने दक्षिण अमेरिकी देश गुयाना में एक व्यापार कार्यालय की शुरुआत की है, जिसे उसके लिए एक बड़ी कूटनीतिक कामयाबी माना जा रहा है।

गौरतलब है कि चीन के आक्रामक अभियान के चलते ताइवान को हाल के वर्षों के दौरान अपने कई सहयोगियों को खोना पड़ा है।

ताइवान के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि व्यापार कार्यालय कृषि, शिक्षा और व्यापार जैसे क्षेत्रों में सहयोग पर केंद्रित होगा और यह औपचारिक राजनयिक संबंधों का प्रतिनिधित्व नहीं करता है।

चीन का दावा है कि ताइवान उसका हिस्सा है और इसके चलते ताइवान को चीन के आक्रामक दबाव अभियान का सामना करना पड़ता है। उसके के पास केवल 15 औपचारिक राजनयिक सहयोगी हैं।

हालांकि, ताइवान के पास दुनिया भर के व्यापार कार्यालयों का एक नेटवर्क है, जो अमेरिका, जापान और कई अन्य देशों में दूतावासों की जगह काम करता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Taiwan gets big diplomatic success, opens business office in Guyana

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे