स्वामीनाथन, तिवारी ने एसबीआई के प्रबंध निदेशक का पदभार संभाला

By भाषा | Published: January 28, 2021 05:58 PM2021-01-28T17:58:47+5:302021-01-28T17:58:47+5:30

Swaminathan, Tiwari takes over as Managing Director of SBI | स्वामीनाथन, तिवारी ने एसबीआई के प्रबंध निदेशक का पदभार संभाला

स्वामीनाथन, तिवारी ने एसबीआई के प्रबंध निदेशक का पदभार संभाला

मुंबई, 28 जनवरी स्वामीनाथन जे और अश्विनी कुमार तिवारी ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के प्रबंध निदेशक का पदभार संभाल लिया है। एसबीआई देश का सबसे बड़ा बैंक है।

बैंक ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि दोनों की नियुक्ति इस पद पर तीन साल के लिए की गई है।

इससे पहले स्वामीनाथन बैंक के उप प्रबंध निदेशक (वित्त) थे। वहीं इससे पहले तिवारी एसबीआई कार्ड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रह चुके हैं।

बैंक बोर्ड ब्यूरो (बीबीबी) ने पिछले साल एसबीआई में प्रबंध निदेशक के दो पदों के लिए इन दोनों के नाम की सिफारिश की थी। बीबीबी की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार, इन पदों के लिए विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंक और एसबीआई से 16 उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया गया था। एसबीआई में प्रबंध निदेश के दो पद पिछले साल अक्टूबर से रिक्त हैं।

एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खारा हैं। बैंक में चेयरमैन के सहयोग के लिए चार प्रबंध निदेशक होते हैं। दो अन्य प्रबंध निदेशक सी एस शेट्टी और अश्वनी भाटिया हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Swaminathan, Tiwari takes over as Managing Director of SBI

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे