सेमीकंडक्टर की कमी की वजह से सुजुकी मोटर गुजरात इस महीने उत्पादन घटाएगी

By भाषा | Updated: August 4, 2021 16:23 IST2021-08-04T16:23:52+5:302021-08-04T16:23:52+5:30

Suzuki Motor Gujarat to reduce production this month due to semiconductor shortage | सेमीकंडक्टर की कमी की वजह से सुजुकी मोटर गुजरात इस महीने उत्पादन घटाएगी

सेमीकंडक्टर की कमी की वजह से सुजुकी मोटर गुजरात इस महीने उत्पादन घटाएगी

नयी दिल्ली, चार अगस्त जापान की सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन की पूर्ण अनुषंगी सुजुकी मोटर गुजरात सेमीकंडक्टर की कमी के कारण अपने अहमदाबाद स्थित कारखाने में इस महीने उत्पादन घटाएगी। मारुति सुजुकी इंडिया ने बुधवार को यह कहा।

मारुति सुजुकी को कारों की आपूर्ति करने वाली सुजुकी मोटर गुजरात (एसएमजी) ने कारखाने में कुछ उत्पादों के विनिर्माण को घटाकर एकल पारी में सीमित करने का निर्णय किया है।

मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘सेमीकंडक्टर की कमी के कारण अनुबंध विनिर्माण कंपनी एसएमजी ने इस महीने उत्पादन के आंशिक रूप से प्रभावित होने की सूचना दी है।’’

एसएमजी इस महीने तीन शनिवार (सात, 14 और 21 अगस्त) को उत्पादन नहीं करेगी।

एमएसआई के अनुसार इसके अलावा एसएमजी के कारखाने में कुछ विनिर्माण कार्यों को दो पाली से घटाकर एक पाली में करने का फैसला किया गया है।

मारुति सुजुकी ने कहा कि कंपनी स्थिति पर नजर रख रही है और संसाधनों के बेहतर तरीके से उपयोग को लेकर मॉडल, विनिर्माण या पाली के बारे में दैनिक आधार पर निर्णय करेगी।

सेमीकंडक्टर सिलिकॉन चिप होते हैं। ये वाहन, कंप्यूटर और सेलफोन से लेकर विभिन्न अन्य इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं तक के उत्पादों को बेहतर तरीके से नियंत्रण और संचालित करने के साथ ‘मेमोरी’ से जुड़े कार्यों को अंजाम देते हैं।

वाहन उद्योग में सेमीकंडक्टर का उपयोग हाल के दिनों में वैश्विक स्तर पर बढ़ा है क्योंकि नए मॉडल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन और हाइब्रिड-इलेक्ट्रिक सिस्टम जैसी इलेक्ट्रॉनिक सुविधाओं से युक्त आ रहे हैं।

उद्योग विशेषज्ञों का कहना है कि पिछले कुछ महीनों में वाहन क्षेत्र में मांग बढ़ने से वैश्विक आपूर्ति पर दबाव पड़ा है, जिससे इसकी कमी हुई है।

एसएमजी की उत्पादन क्षमता 7.5 लाख इकाई सालाना है। एसएमजी जो भी उत्पादन करती है, उसे मारुति सुजुकी इंडिया को आपूर्ति करती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Suzuki Motor Gujarat to reduce production this month due to semiconductor shortage

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे