सुज़ुकी मोटर गुजरात ने अहमदाबाद स्थित तीसरी इकाई से उत्पादन शुरू किया

By भाषा | Updated: April 2, 2021 15:31 IST2021-04-02T15:31:58+5:302021-04-02T15:31:58+5:30

Suzuki Motor Gujarat commences production from 3rd unit at Ahmedabad | सुज़ुकी मोटर गुजरात ने अहमदाबाद स्थित तीसरी इकाई से उत्पादन शुरू किया

सुज़ुकी मोटर गुजरात ने अहमदाबाद स्थित तीसरी इकाई से उत्पादन शुरू किया

नयी दिल्ली, दो अप्रैल जापान की सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी वाली अनुषंगी सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड (एसएमजी) ने अहमदाबाद स्थित विनिर्माण सुविधा केन्द्र की तीसरी इकाई से उत्पादन शुरू किया है। मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने एक नियामकीय सूचना में बताया कि प्लांट सी के निर्माण कार्य को पूरा कर लिया है और अप्रैल 2021 से उत्पादन शुरू कर दिया है।

संयंत्र सी में 2.5 लाख वाहन इकाई की वार्षिक उत्पादन क्षमता है और इससे उत्पादन शुरू होने के साथ, संयंत्र ए और संयंत्र बी के साथ मिलकर एसएमजी की कुल उत्पादन क्षमता 7.5 लाख इकाई की होगी।

नियामकीय सूचना में कहा गया, ‘‘एमएसआई की 15 लाख इकाइयों की उत्पादन क्षमता को साथ मिलाकर, सुजुकी की भारत में ऑटोमोबाइल की उत्पादन क्षमता 22.5 लाख इकाई की होगी।’’

एसएमजी में उत्पादित होने वाले सभी ऑटोमोबाइल, एमएसआई को आपूर्ति की जाएगी।

सुजुकी ने मार्च 2014 में एसएमजी की स्थापना की थी, जिसका उद्देश्य भारत में ऑटोमोबाइल बाजार के विकास के साथ ही साथ देश से निर्यात के विस्तार के लिए उत्पादन क्षमता को बढ़ाना सुनिश्चित करना था।

प्लांट ए ने फरवरी 2017 में काम करना शुरू किया, जबकि प्लांट बी और पावरट्रेन प्लांट का संचालन जनवरी 2019 में शुरू किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Suzuki Motor Gujarat commences production from 3rd unit at Ahmedabad

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे