सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक का आईपीओ 17 मार्च को खुलेगा, मूल्य दायरा 303-305 प्रति शेयर

By भाषा | Updated: March 12, 2021 12:42 IST2021-03-12T12:42:22+5:302021-03-12T12:42:22+5:30

Suryoday Small Finance Bank IPO to open on March 17, price range 303-305 per share | सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक का आईपीओ 17 मार्च को खुलेगा, मूल्य दायरा 303-305 प्रति शेयर

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक का आईपीओ 17 मार्च को खुलेगा, मूल्य दायरा 303-305 प्रति शेयर

नयी दिल्ली, 12 मार्च सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 17 मार्च को खुलेगा। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 303-305 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

बैंक ने शुक्रवार को वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। आईपीओ के तहत 81,50,000 नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 1,09,43,070 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई जाएगी।

मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर आईपीओ से 582 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है।

ओएफएस के जरिये इंटरनेशनल फाइनेंशियल कॉरपोरेशन (आईएफसी), गाजा कैपिटल, एचडीएफसी होल्डिंग्स, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंसे कंपनी, डीडब्ल्यूएम (इंटरनेशनल) मॉरीशस लि. और अमेरिकॉर्प वेंचर्स शेयरों की पेशकश करेंगी।

तीन दिन का आईपीओ 19 मार्च को बंद होगा। एंकर निवेशक 16 मार्च को बोली लगा सकेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Suryoday Small Finance Bank IPO to open on March 17, price range 303-305 per share

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे