सनफ्लैग आयरन एंड स्टील ने महाराष्ट्र के कोयला ब्लॉक के लिये सर्वाधिक ऊंची बोली लगायी

By भाषा | Published: August 3, 2021 11:19 PM2021-08-03T23:19:29+5:302021-08-03T23:19:29+5:30

Sunflag Iron and Steel bids highest for Maharashtra's coal block | सनफ्लैग आयरन एंड स्टील ने महाराष्ट्र के कोयला ब्लॉक के लिये सर्वाधिक ऊंची बोली लगायी

सनफ्लैग आयरन एंड स्टील ने महाराष्ट्र के कोयला ब्लॉक के लिये सर्वाधिक ऊंची बोली लगायी

नयी दिल्ली, तीन अगस्त महाराष्ट्र में वाणिज्यिक उपयोग के लिये कोयला खदानों की नीलामी में सनफ्लैग आयरन एंड स्टील कंपनी लि. सबसे बड़ी बोलीदाता के रूप में उभरी है। मंगलवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी है।

कोयला मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कोयला नीलामी के तहत दूसरे दौर की बोली के दूसरे दिन झारखंड में एक और कोयला ब्लॉक के लिए श्रीसत्य माइंस प्राइवेट लिमिटेड सबसे अधिक बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में उभरी।

सनफ्लैग आयरन एंड स्टील कंपनी ने महाराष्ट्र में भिवकुंड कोयला खदान के आरक्षित मूल्य पर नौ प्रतिशत अधिक की बोली लगायी जबकि श्रीसत्य माइन्स प्राइवेट लिमिटेड ने झारखंड में रौता बंद खदान के लिए आरक्षित मूल्य पर 75.50 प्रतिशत की बोली लगायी।

बयान के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक नीलामी के दूसरे दिन दो कोयला खदानों (एक महाराष्ट्र और एक झारखंड में) को रखा गया था।

इन कोयला खदानों के लिये बोली जमा करने वाले बोलीदाताओं में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली।

बोलीदाताओं की तकनीकी बोलियों का आकलन किया गया था और तकनीकी रूप से पात्र बोलीदाताओं को छांटा गया था।

उसके बाद, कोयला मंत्रालय ने कोयला खदानों की इलेक्ट्रॉनिक नीलामी सोमवार को शुरू की।

ई-नीलामी प्रक्रिया बुधवार को पूरी होगी।

सोमवार को तीन कोयला खदानों (महाराष्ट्र, झारखंड और छत्तीसगढ़ में एक-एक) की नीलामी की गयी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sunflag Iron and Steel bids highest for Maharashtra's coal block

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे