सुंदरम फाइनेंस का मुनाफा पहली तिमाही में 80 गुना बढ़कर 5.13 करोड़ पर

By भाषा | Updated: August 5, 2021 20:55 IST2021-08-05T20:55:54+5:302021-08-05T20:55:54+5:30

Sundaram Finance's profit up 80 times at 5.13 crore in the first quarter | सुंदरम फाइनेंस का मुनाफा पहली तिमाही में 80 गुना बढ़कर 5.13 करोड़ पर

सुंदरम फाइनेंस का मुनाफा पहली तिमाही में 80 गुना बढ़कर 5.13 करोड़ पर

चेन्नई पांच अगस्त सुंदरम फाइनेंस होल्डिंग्स लि. का एकीकृत शुद्ध लाभ 30 जून 2021 को समाप्त तिमाही में 80 गुना बढ़कर 5.13 करोड़ रुपये हो गया।

इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 2.85 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

सुंदरम फाइनेंस ने यहां एक बयान में कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान उसकी आय बढ़कर 10.50 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 9.30 करोड़ रुपये थी।

सुंदरम फाइनेंस होल्डिंग्स मुख्य रूप से एक सहायक कंपनी के रूप में काम करती है। कंपनी की सुंदरम-क्लेटॉन, इम्पाल और ब्रेक्स इंडिया तथा टर्बो एनर्जी में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी है।

सुंदरम फाइनेंस होल्डिंग्स लिमिटेड के निदेशक हर्ष विजी ने कहा, "हम मोटर वाहन क्षेत्र की वापसी और विकास पर आशावादी बने हुए हैं। हमें कंपनी के भविष्य के परिणामों में सुधार की भी उम्मीद हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sundaram Finance's profit up 80 times at 5.13 crore in the first quarter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे