सुंदर पिचई ने 1000 कर्मचारियों की छंटनी के बाद दिए ये संकेत! नौकरी पर मंडराता खतरा

By आकाश चौरसिया | Published: January 18, 2024 04:34 PM2024-01-18T16:34:28+5:302024-01-18T16:45:13+5:30

गूगल सीईओ सुंदर पिचई ने 1,000 कर्मचारियों की छंटनी के एक दिन बाद ही कहा कि अभी और कर्मचारियों की नौकरी जा सकती है। इस बात की जानकारी उन्होंने एक ज्ञापन के जरिए कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों के बीच भेजी।

Sundar Pichai gave these hints after laying off 1000 employees | सुंदर पिचई ने 1000 कर्मचारियों की छंटनी के बाद दिए ये संकेत! नौकरी पर मंडराता खतरा

फाइल फोटो

Highlightsसुंदर पिचई ने कंपनी में और छटनी के बार में ज्ञापन कंपनी के भीतर भेजाजिसे लेकर कंपनी में हलचल तेजइसके साथ ही अब कर्मचारियों में डर का माहौल पैदा हो गया है

नई दिल्ली: गूगल के सीईओ सुंदर पिचई ने कहा कि 1,000 कर्मचारियों के बाद और भी छटनी हो सकती है। इस बात की जानकारी वर्ज की रिपोर्ट में सामने आई है। इसे एक बड़ी पुनर्गठन योजना का हिस्सा बताते हुए, पिचाई ने गूगल कर्मचारियों को एक आंतरिक ज्ञापन में कहा, "हमारे पास महत्वाकांक्षी लक्ष्य हैं और हम इस साल अपनी बड़ी प्राथमिकताओं में निवेश करेंगे। वास्तविकता यह है कि इस निवेश के लिए क्षमता तैयार करना, इस कारण हमें कड़े फैसले लेने पड़ सकते हैं"।

पिचई ने इस ज्ञापन के जरिए कहा कि ये छटनीयां पिछले साल की तरह नहीं रहेगी और सभी टीमें इससे प्रभावित नहीं होंगी। उनकी टिप्पणी में गूगल की 2023 की छंटनी का हवाला दिया और बताया कि उस वक्त कंपनी ने 12,000 कर्मचारियों को अलविदा कहा था, जो कंपनी के इतिहास में एक ही वर्ष में सबसे बड़ी छटनी थी। रिपोर्ट के तहत पिचई ने इशारा किया कुछ क्षेत्रों में सुधार करने के क्रम में इसे अंजाम दिया जा सकता है। 

गूगल ने बुधवार को अपनी सेल्स टीम में काम करे रहे 1 हजार कर्मचारियों को पिंक स्लिप थमाई थी, जिसमें उन्हें नौकरी से निकाले जाने के बारे में बताया गया था। कंपनी की ओर से कहा गया था जो योग्य कर्मचारी हैं, उन्हें वेतन दिया जाएगा। इसके साथ ही वो चाहे तो कंपनी के किसी और विभाग में नियुक्ति के लिए अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि, साथ ही यह भी बताया कि जो योग्य नहीं है, उन्हें अप्रैल के अंत तक ऑफिस छोड़ना होगा।

Web Title: Sundar Pichai gave these hints after laying off 1000 employees

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे