सन टीवी को दूसरी तिमाही में 395.55 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

By भाषा | Updated: November 5, 2021 21:16 IST2021-11-05T21:16:57+5:302021-11-05T21:16:57+5:30

Sun TV reported a net profit of Rs 395.55 crore in the second quarter | सन टीवी को दूसरी तिमाही में 395.55 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

सन टीवी को दूसरी तिमाही में 395.55 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

नयी दिल्ली, पांच नवंबर सन टीवी नेटवर्क्स लिमिटेड को चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में 395.55 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ है।

कंपनी ने बीएसई को भेजी सूचना में यह जानकारी दी। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 335.02 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय भी जुलाई-सितंबर, 2020 के 768.69 करोड़ रुपये से बढ़कर 848.67 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में कंपनी का कुल व्यय 385.20 करोड़ रुपये रहा।

हालांकि, कंपनी ने कहा कि कोविड-19 महामारी फैलने और उसके बाद लगे लॉकडाउन से उसके सामान्य कारोबार पर असर पड़ा है। कंपनी ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष की इस तिमाही और बीते छह महीनों के प्रदर्शन की तुलना पिछले साल से नहीं की जा सकती है।’’

सन टीवी ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 50 प्रतिशत का अंतरिम लाभांश देने की भी जानकारी दी है। कंपनी के बोर्ड की शुक्रवार को हुई बैठक में तय किया गया कि पांच रुपये अंकित मूल्य वाले एक शेयर पर 2.5 रुपये का लाभांश दिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sun TV reported a net profit of Rs 395.55 crore in the second quarter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे