सन फार्मा का चौथी तिमाही शुद्ध लाभ दो गुना बढ़कर 894.15 करोड़ रुपये

By भाषा | Updated: May 27, 2021 21:41 IST2021-05-27T21:41:47+5:302021-05-27T21:41:47+5:30

Sun Pharma's fourth quarter net profit doubled to Rs 894.15 crore | सन फार्मा का चौथी तिमाही शुद्ध लाभ दो गुना बढ़कर 894.15 करोड़ रुपये

सन फार्मा का चौथी तिमाही शुद्ध लाभ दो गुना बढ़कर 894.15 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली 27 मई दवा निर्माता कंपनी सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ 2020-21 की चौथी तिमाही में दो गुना बढ़कर 894.15 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसने 399.84 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

सन फार्मा ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि मार्च 2021 को समाप्त तिमाही में उसकी कुल आय 8,522.98 करोड़ रुपए रही, जो मार्च 2020 में इस अवधि में 8,184.94 करोड़ रुपए थी।

कंपनी को वित्त वर्ष 2020-21 में 2,903.82 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ जबकि पिछले वित्त वर्ष में उसे 3,764.93 करोड़ का लाभ हुआ था। मार्च 31 2021 को समाप्त वित्त वर्ष में उसकी आय बढ़कर 33,498.14 करोड़ रुपये हो गई जो वित्त वर्ष 2019-20 में 32,837.50 करोड़ रुपये थी।

सन फार्मा के प्रबंध निदेशक दिलीप संघवी ने कहा, ‘‘तमाम चुनौतियों के बावजूद कारोबार में निरंतरता और सकारात्मक वृद्धि देख कर खुश हूं।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी भारतीय उद्योग के औसत प्रदर्शन से बेहतर प्रदर्शन कर रही है। वैश्विक स्तर पर कंपनी की बिक्री में बढोतरी दर्ज की गई है। इलुम्या दवा की बिक्री वैश्विक स्तर पर 51 प्रतिशत बढ़कर 14.3 करोड़ अमेरिकी डॉलर रही है।

कंपनी ने कहा कि उसने 31 मार्च, 2020 को उसपर जो कर्ज था वित्त वर्ष 2020-21 में उसमें से 58 करोड़ डालर का ऋण चुकाया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sun Pharma's fourth quarter net profit doubled to Rs 894.15 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे