गुजरात नौवहन संग्रहालय परिसर में वाणिज्यिक नौवहन की अलग दीर्घा बनाए जाने का सुझाव

By भाषा | Updated: June 27, 2021 17:52 IST2021-06-27T17:52:14+5:302021-06-27T17:52:14+5:30

Suggestion to set up a separate gallery for commercial shipping in the Gujarat Shipping Museum complex | गुजरात नौवहन संग्रहालय परिसर में वाणिज्यिक नौवहन की अलग दीर्घा बनाए जाने का सुझाव

गुजरात नौवहन संग्रहालय परिसर में वाणिज्यिक नौवहन की अलग दीर्घा बनाए जाने का सुझाव

मुंबई, 27 जून देश के दो पोत परिवहन निकायों मैरीटाइम यूनियन ऑफ इंडिया (एमयूआई) और मैरीटाइम एसोसियेशन ऑफ शिपओनर्स, शिपमैनेजर्स एंड एजेंट्स(एमएएसएसए) ने बंदरगाह और पोत परिवहन मंत्रालय से गुजरात के लोथल में बनने वाले राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर (एनएमएचसी) में मर्चेंट नेवी के लिए एक खास प्रदर्शनी पैवेलियन का निर्माण करने की मांग की है।

दोनों निकायों ने कहा कि इस कदम से नौपरिवहन से जुड़े पेशे के महत्व को लेकर जागरुकता बढ़ाने और देश में समुद्री क्षेत्र की वृद्धि को तेज करने में मदद मिलेगी।

केंद्रीय पोत परिवहन मंत्री मनसुख मंडाविया ने अंतरराष्ट्रीय नाविक दिवस के मौके पर 25 जून को महिला नाविकों की भागीदारी बढ़ाने को लेकर एक भाषण दिया था जिसके बाद मर्जेंट नेवी के लिए खास पैविलियन की मांग उठी।

एमएएसएसए के अध्यक्ष महेंद्र भसीन ने कहा, "एसोसियेशन इस नेक उद्देश्य के लिए प्रतिबद्ध है। इसलिए भारत के नौपरिवहन इतिहास को लेकर अगर एनएमएचसी में एक खास पैलेवियन का निर्माण किया गया तो यह सरकार द्वारा भारत के समुद्री विकास को बढ़ावा देने की खातिर देश की युवा आबादी को आकर्षित करने के लिए सही दिशा में उठाया गया कदम होगा।"

एमयूआई के महासचिव अमर सिंह ठाकुर ने कहा, "भारत वैश्विक पोत परिवहन उद्योग में उच्च कौशल से लैस कार्यबल का एक महत्वपूर्ण आपूर्तिकर्ता है और इस वजह से मैं भारतीय नौपरिवहन समुदाय के महत्व को दिखाने के लिए सरकार से एनएमएचसी परिसर में एक खास प्रदर्शनी पैवेलियन का निर्माण करने की अपील करता हूं।"

लोथल में करीब 2,000 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से 400 एकड़ भूमि में इस परिसर का निर्माण किया जाएगा। लोथल अहमदाबाद से 80 किलोमीटर दूर है।

एनएमएचसी परियोजना का पहला चरण 2023 तक लोगों के लिए खुलने की उम्मीद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Suggestion to set up a separate gallery for commercial shipping in the Gujarat Shipping Museum complex

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे