रेलटेल के आईपीओ के दूसरे दिन अभिदान 6.64 गुना

By भाषा | Updated: February 17, 2021 20:52 IST2021-02-17T20:52:24+5:302021-02-17T20:52:24+5:30

Subscription 6.64 times on the second day of RailTel's IPO | रेलटेल के आईपीओ के दूसरे दिन अभिदान 6.64 गुना

रेलटेल के आईपीओ के दूसरे दिन अभिदान 6.64 गुना

नयी दिल्ली, 17 फरवरी दूरसंचार सेवाओं के लिए आधारभूत ढांचा उपलब्ध कराने वाली कंपनी रेलटेल कॉरपोरेशन आफ इंडया के आरंभिक सार्वजनिक शेयर निर्गम (आईपीओ) के लिए प्राप्त बोलियां दूसरे दिन बुधवार की समाप्ति तक 6.64 गुना हो गयीं।

एनएसई के आंकड़ों के अनुसार इस निर्गम में बिक्री के लिए 819.24 करोड़ रुपये मूल्य के 6,11,95,923 शेयर जारी किए जाने है। इसके मुकाबले 40,64,63,940 शेयरों की बोली प्राप्त हो चुकी है।

पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के वर्ग में 2.96 गुना, गैर संस्थागत निवेशकों के वर्ग में 2.63 गुना और खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के वर्ग में 10.55 गुना अधिक अभिदान मिला है।

यह सार्वजनिक निर्गम कुल 8,71,53,369 शेयर का है। इसमें आवेदन मूल्य 93-94 रुपये प्रति शेयर का रखा गया है। कंपनी कंपनी ने 14 एंकर निवेशकों से 244 करोड़ रुपये जुटाए चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Subscription 6.64 times on the second day of RailTel's IPO

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे