स्टाकिस्टों ने सरकारी पोर्टल पर अब तक 30.97 लाख टन दाल भंडार होने की जानकारी दी

By भाषा | Updated: October 1, 2021 00:04 IST2021-10-01T00:04:35+5:302021-10-01T00:04:35+5:30

Stockists informed about the stock of 30.97 lakh tonnes of pulses on the government portal so far. | स्टाकिस्टों ने सरकारी पोर्टल पर अब तक 30.97 लाख टन दाल भंडार होने की जानकारी दी

स्टाकिस्टों ने सरकारी पोर्टल पर अब तक 30.97 लाख टन दाल भंडार होने की जानकारी दी

नयी दिल्ली, 30 सितंबर खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि दाल उद्योग की मूल्य-श्रृंखला प्रतिभागियों ने विभाग के आधिकारिक पोर्टल पर अब तक 30.97 लाख टन दालों का भंडार घोषित किया है।

मंत्रालय के अनुसार इस डेटा का उपयोग प्रमुख जिंसों की किफायती दरों पर आपूर्ति को सुनिश्चित करने के लिए किया जाता है।

मंत्रालय ने जुलाई में भण्डार धारकों, मिल मालिकों, आयातकों और डीलरों जैसे विभिन्न भंडार धारकों को किसी भी दी गयी तारीख पर अपने पास मौजूद भंडार की जानकारी देने के वास्ते https://fcainfoweb.nic.in/psp पोर्टल तैयार किया है।

दालों की बढ़ती कीमतों और जमाखोरी पर अंकुश लगाने के उपायों के हिस्से के रूप में यह पोर्टल शुरू किया है।

मंत्रालय के अनुसार, ‘‘पोर्टल पर 20 सितंबर, 2021 तक कम से कम 11,635 स्टाकिस्टों ने 30,97,694.42 मीट्रिक टन दालों के भंडार की घोषणा करते हुए पंजीकरण कराया है।’’

उपभोक्ता मामले विभाग देश भर में किसी विशेष दाल की उपलब्धता में किसी भी अपेक्षित कमी के बारे में भी जानकारी देता है ताकि सरकार तत्काल कोई कदम उठा सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Stockists informed about the stock of 30.97 lakh tonnes of pulses on the government portal so far.

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे