Stock Market Today: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 800 अंक से अधिक उछला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 21, 2025 11:58 IST2025-05-21T11:58:04+5:302025-05-21T11:58:24+5:30

Stock Market Today: घरेलू शेयर बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में पिछले सत्र में भारी गिरावट के बाद बुधवार को शुरुआती सौदों के बाद इनमें तेजी देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती सौदों के बाद 835.2 अंक या 1.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82,021.64 अंक पर पहुंच गया।

Stock Market Today Stock market rises, Sensex jumps more than 800 points | Stock Market Today: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 800 अंक से अधिक उछला

Stock Market Today: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 800 अंक से अधिक उछला

HighlightsStock Market Today: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 800 अंक से अधिक उछला

Stock Market Today: घरेलू शेयर बाजारोंसेंसेक्स और निफ्टी में पिछले सत्र में भारी गिरावट के बाद बुधवार को शुरुआती सौदों के बाद इनमें तेजी देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती सौदों के बाद 835.2 अंक या 1.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82,021.64 अंक पर पहुंच गया। वहीं एनएसई निफ्टी 262.3 अंक या 1.06 प्रतिशत चढ़कर 24,946.20 अंक पर रहा। सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में सन फार्मा, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक और टाटा मोटर्स के शेयर में सबसे ज्यादा तेजी आई। केवल इंडसइंड बैंक का शेयर नुकसान में रहा।

एशियाई बाजारों में शंघाई एसएसई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहे जबकि जापान का निक्की 225 नुकसान में रहा। अधिकतर अमेरिकी बाजार मंगलवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 1.62 प्रतिशत की बढ़त के साथ 66.44 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 10,016.10 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 872.98 अंक यानी 1.06 प्रतिशत लुढ़क कर 81,186.44 अंक पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 261.55 अंक यानी 1.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,683.90 अंक पर बंद हुआ था।

Web Title: Stock Market Today Stock market rises, Sensex jumps more than 800 points

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे