Stock market today: शेयर बाजार में निफ्टी और सेंसेक्स ने लगाई छलांग, निवेशकों ने एक दिन में 400000 करोड़ रु कूटा

By आकाश चौरसिया | Updated: July 1, 2024 17:31 IST2024-07-01T17:07:38+5:302024-07-01T17:31:43+5:30

भारतीय शेयर बाजार में आज निवेशकों को जमकर मुनाफा हुआ है, साथ ही ये भी बताया कि स्टॉक मार्केट में निफ्टी और सेंसेक्स का लेवल अपने पुराने लेवल से बढ़ा है।

Stock Market Today Nifty and sensex are grow | Stock market today: शेयर बाजार में निफ्टी और सेंसेक्स ने लगाई छलांग, निवेशकों ने एक दिन में 400000 करोड़ रु कूटा

फाइल फोटो

Highlightsशेयर बाजार में निवेशकों को आज काफी मुनाफा हुआ यही नहीं सब ने 4 लाख करोड़ रुपए कमाए हालांकि, आज बंद हुए मार्केट में निफ्टी और सेंसेक्स का लेवल फिर से एक बार बढ़ गया

Stock market today: भारतीय शेयर बाजार में आज भी बढ़त के साथ बंद हुआ है, जिसमें निफ्टी 131 अंकों से उछला है और 24000 के नए स्तर को पार करने में कामयाब हो गया है। इसके अलावा निफ्टी भी 443.46 या 0.56 फीसदी से बढ़त बनाते 79,476 पर बंद हुआ।

मिड और स्माॉल कैप सैगमेंट में भारी खरीददारी हुई, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी 46,711.27 और 52,981.03 के स्तर के साथ बढ़ोतरी हुई है। आखिरकार, बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1.11 फीसदी बढ़कर 46,670.66 पर बंद हुआ और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.58 फीसदी की बढ़त के साथ 52,951.73 पर बंद हुआ।

बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण पिछले सत्र के लगभग ₹439.2 लाख करोड़ से बढ़कर लगभग ₹443.1 लाख करोड़ हो गया, जिससे निवेशक एक ही सत्र में लगभग ₹3.9 लाख करोड़ से अधिक अमीर हो गए। 

जब सेंसेक्स बंद हुआ तो प्रमुख यूरोपीय बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। फ्रांस की सीएसी 40 ने सत्र के दौरान लगभग 3 प्रतिशत की छलांग लगाई क्योंकि पहले दौर के विधायी चुनावों में धुर दक्षिणपंथी पार्टी आगे रही।

Web Title: Stock Market Today Nifty and sensex are grow

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे