शेयर मार्केट: लगातार गिरावट से उबरा सेंसेक्स, येस बैंक करीब 10 प्रतिशत चढ़ा

By भाषा | Published: July 26, 2019 07:21 PM2019-07-26T19:21:04+5:302019-07-26T19:21:04+5:30

Stock Market: Sensex hike, Yes Bank Grow 10 Percent From Continuous Degeneration | शेयर मार्केट: लगातार गिरावट से उबरा सेंसेक्स, येस बैंक करीब 10 प्रतिशत चढ़ा

शेयर मार्केट: लगातार गिरावट से उबरा सेंसेक्स, येस बैंक करीब 10 प्रतिशत चढ़ा

Highlightsसेंसेक्स की कंपनियों में येस बैंक सर्वाधिक 9.64 प्रतिशत की तेजी में रही।बजाज फाइनेंस का शेयर भी जून तिमाही में अब तक का सर्वाधिक 1,195 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा होने के बाद 7.20 प्रतिशत चढ़ गया।

वित्त एवं बैंकिंग क्षेत्र की कंपनियों में तेजी के दम पर सेंसेक्स शुक्रवार को लगातार छह दिनों की गिरावट से उबरने में कामयाब रहा और कारोबार की समाप्ति पर 51.81 अंक की बढ़त लेकर बंद हुआ। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक ‘सेंसेक्स’ उथल-पुथल भरे कारोबार के बीच 51.81 अंक यानी 0.14 प्रतिशत की बढ़त लेकर 37,882.79 अंक पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 289 अंकों का उतार-चढ़ाव देखने को मिला। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 32.15 अंक यानी 0.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,284.30 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह नीचे में 11,210.05 अंक और ऊंचे में 11,307.60 अंक के दायरे में रहा।

सेंसेक्स की कंपनियों में येस बैंक सर्वाधिक 9.64 प्रतिशत की तेजी में रही। बजाज फाइनेंस का शेयर भी जून तिमाही में अब तक का सर्वाधिक 1,195 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा होने के बाद 7.20 प्रतिशत चढ़ गया। इनके अलावा हीरो मोटोकॉर्प, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज ऑटो, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स और कोटक महिंद्रा बैंक 3.21 प्रतिशत तक की तेजी में रही। वेदांता, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, ओएनजीसी, एचडीएफसी, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक और इंफोसिस के शेयर 4.26 प्रतिशत तक नुकसान में रहे।

कारोबारियों ने कहा कि खराब तिमाही परिणाम, विदेशी निवेशकों की निकासी और नरम वैश्विक संकेतों से निवेशकों की धारणा प्रभावित रही। हालांकि आने वाले दो सप्ताह के दौरान औसत से बेहतर बारिश की उम्मीद ने बाजार को कुछ सहारा दिया। अधिकांश एशियाई बाजार गिरावट में रहे। हांग कांग का हैंग सेंग, दक्षिण कोरिया का कोस्पी और जापान का निक्की में गिरावट में रहा। हालांकि, चीन का शंघाई कंपोजिट बढ़त में बंद हुआ। यूरोपीय बाजार शुरुआती कारोबार में बढ़त में चल रहे थे। 

Web Title: Stock Market: Sensex hike, Yes Bank Grow 10 Percent From Continuous Degeneration

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे