मिले जुले वैश्विक संकेतों के बीच शेयर बाजार शुरुआती गिरावट से उबरे, सेंसेक्स, निफ्टी नयी ऊंचाई पर

By भाषा | Updated: December 15, 2020 18:18 IST2020-12-15T18:18:28+5:302020-12-15T18:18:28+5:30

Stock market rises from initial downtrend amid mixed global cues, Sensex, Nifty to new highs | मिले जुले वैश्विक संकेतों के बीच शेयर बाजार शुरुआती गिरावट से उबरे, सेंसेक्स, निफ्टी नयी ऊंचाई पर

मिले जुले वैश्विक संकेतों के बीच शेयर बाजार शुरुआती गिरावट से उबरे, सेंसेक्स, निफ्टी नयी ऊंचाई पर

मुंबई, 15 दिसंबर वैश्विक बाजारों के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय शेयर बाजार मंगलवार को वित्त और धातु कंपनियों के शेयरों में लिवाली से शुरुआती गिरावट से उबर गए और कारोबार की समाप्ति पर मामूली बढ़त के साथ नए उच्चस्तर पर बंद हुए।

वित्तीय और धातु कंपनियों के शेयरों में लाभ से एफएमसीजी और चुनिंदा बैंकों के शेयरों में मुनाफावसूली की भरपाई हो गई और बाजार लाभ के साथ बंद हुए।

कारोबारियों ने कहा कि रुपये में गिरावट से बाजार धारणा प्रभावित हुई, लेकिन विदेशी कोषों के सतत प्रवाह से निवेशकों का उत्साह बढ़ा।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती नुकसान से उबरकर अंत में 9.71 अंक

यानी 0.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 46,263.17 अंक पर बंद हुआ। यह इसका अब तक का सर्वकालिक रिकॉर्ड उच्च स्तर है।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 9.70 अंक यानी 0.05 प्रतिशत के लाभ से 13,567.85 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में बजाज फाइनेंस का शेयर सबसे अधिक 4.69 प्रतिशत चढ़ गया। बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाटा स्टील के शेयर लाभ में रहे।

वहीं दूसरी ओर हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एसबीआई, टीसीएस और आईटीसी के शेयर 2.12 प्रतिशत तक टूट गए।

अन्य एशियाई बाजारों में चीन के शंघाई कम्पोजिट, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी, हांगकांग के हैंगसेंग और जापान के निक्की में गिरावट रही। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार लाभ में दिखे।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘एशियाई बाजारों के कमजोर रुख से भारतीय बाजार भी गिरावट के साथ खुले। हालांकि, यूरोपीय बाजारों की सकारात्मक शुरुआत से यहां भी धारणा में सुधार आया।’’

नायर ने कहा कि बाजार अभी काफी हद तक विदेशी कोषों के प्रवाह पर निर्भर कर रहा है और एफओएमसी की नीतिगत बैठक पर उसकी नजर है। बैठक के नतीजे कल आएंगे। इस सप्ताह अमेरिकी प्रोत्साहन पैकेज को भी अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है। इन घटनाक्रमों के नतीजे सकारात्मक रहने की उम्मीद है जिससे आगे बाजार की धारणा और मजबूत होगी।

बीएसई मिडकैप 0.42 प्रतिशत तथा स्मॉलकैप 0.07 प्रतिशत चढ़ गया।

एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत के वृद्धि दर के अनुमान को पहले के मुकाबले बेहतर कर -7.7 प्रतिशत कर दिया है। पहले उसने भारतीय अर्थव्यवस्था में नौ प्रतिशत की गिरावट का अनुमान लगाया था। बढ़ती मांग और कोविड-19 संक्रमण के घटते मामलों के बीच एसएंडपी ने वृद्धि दर के अपने अनुमान में संशोधन किया है।

इस बीच, नवंबर में खुदरा मुद्रास्फीति घटकर 6.93 प्रतिशत रह गई। हालांकि, यह अभी रिजर्व बैंक के संतोषजनक स्तर से ऊपर है। खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़े सोमवार को बाजार बंद होने के बाद आए थे।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया आठ पैसे गिरकर 73.63 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने सोमवार को शेयर बाजारों में शुद्ध रूप से 2,264.38 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.16 प्रतिशत बढ़कर 50.37 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Stock market rises from initial downtrend amid mixed global cues, Sensex, Nifty to new highs

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे