शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स में 200 अंकों से अधिक की कमी, निफ्टी 9,100 के स्तर पर पहुंचा

By भाषा | Published: May 15, 2020 11:01 AM2020-05-15T11:01:20+5:302020-05-15T11:01:20+5:30

वित्त मंत्री के आर्थिक राहत पैकेज के घोषणा के बावजूद बाजार में उत्साह नहीं है. लगातार दूसरे दिन बाजार में गिरावट हुई है.

stock market fell for the second consecutive day, Sensex decreased by more than 200 points, Nifty reached 9,100 level | शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स में 200 अंकों से अधिक की कमी, निफ्टी 9,100 के स्तर पर पहुंचा

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsशुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे की तेजी के साथ 75.51 पर पहुंचा।पिछले सत्र में बीएसई सेंसेक्स 885.72 अंक या 2.77 प्रतिशत टूट कर 31,122.89 पर बंद हुआ था।

प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 200 अंकों से अधिक की गिरावट हुई। घरेलू निवेशकों की धारणा कमजोर होने के बीच एमएंडएम, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर घाटे में कारोबार कर रहे थे। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार निवेशकों को डर है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की हाल में आर्थिक पैकेज की घोषणाएं तुरंत मांग को बढ़ावा नहीं दे सकती हैं, और इसलिए फिलहाल तेजी से आर्थिक सुधार की उम्मीद नहीं है।

ऐसे में सेंसेक्स 30,909.36 के निचले स्तर को छूने के बाद 127.19 अंक या 0.41 प्रतिशत कम होकर 30,995.70 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 34.45 अंक या 0.38 प्रतिशत फिसलकर 9,108.30 अंक पर आ गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की गिरावट एमएंडएम में हुई। इसके अलावा मारुति, एचसीएल टेक, हीरो मोटोकॉर्प, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी और एचडीएफसी बैंक के भाव भी टूटे।

दूसरी ओर ओएनजीसी, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, टाइटन और एचडीएफसी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। पिछले सत्र में बीएसई सेंसेक्स 885.72 अंक या 2.77 प्रतिशत टूट कर 31,122.89 पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने गुरुवार को पूंजी बाजार से 2,152.52 करोड़ रुपये निकाले। 

Web Title: stock market fell for the second consecutive day, Sensex decreased by more than 200 points, Nifty reached 9,100 level

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे