शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 64 अंक नीचे

By IANS | Published: December 28, 2017 06:35 PM2017-12-28T18:35:18+5:302017-12-28T18:36:43+5:30

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 7.45 अंकों की तेजी के साथ 10,498.20 पर खुला और 12.85 अंकों या 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 10,477.90 पर बंद हुआ।

Stock market declines, Sensex down 64 points | शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 64 अंक नीचे

शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 64 अंक नीचे

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 63.78 अंकों की गिरावट के साथ 33,848.03 पर और निफ्टी 12.85 अंकों की गिरावट के साथ 10,477.90 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 17.05 अंकों की तेजी के साथ 33,928.86 पर खुला और 63.78 अंकों या 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 33,848.03 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,023.65 के ऊपरी और 33,752.03 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 11 शेयरों में तेजी रही। टाटा स्टील (1.78 फीसदी), डॉ. रेड्डी (1.30 फीसदी), एचडीएफसी (0.90 फीसदी), विप्रो (0.72 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (0.51 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (1.86 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (1.74 फीसदी), सन फार्मा (1.70 फीसदी), एक्सिस बैंक (1.29 फीसदी) और अडानी पोर्ट्स (1.19 फीसदी) प्रमुख रहे।

वहीं, बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 18.29 अंकों की तेजी के साथ 17,691.93 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 60.95 अंकों की तेजी के साथ 19,109.23 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 7.45 अंकों की तेजी के साथ 10,498.20 पर खुला और 12.85 अंकों या 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 10,477.90 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,534.55 के ऊपरी और 10,460.45 के निचले स्तर को छुआ।
 

Web Title: Stock market declines, Sensex down 64 points

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे