Stock Market 2023: लगातार पांचवें दिन शेयर बाजार बेहाल, सेंसेक्स 139.18 अंक टूटकर 59,605.80 पर बंद, जानिए अडाणी ग्रुप का हाल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 23, 2023 05:05 PM2023-02-23T17:05:40+5:302023-02-23T18:13:28+5:30

Stock Market 2023:अंतिम दिन बेहद उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 139.18 अंक या 0.23 प्रतिशत टूटकर 59,605.80 पर बंद हुआ।

Stock Market 2023 share bajar trouble fifth consecutive day Sensex closed at 59605-80 down 139-18 points know Adani Group | Stock Market 2023: लगातार पांचवें दिन शेयर बाजार बेहाल, सेंसेक्स 139.18 अंक टूटकर 59,605.80 पर बंद, जानिए अडाणी ग्रुप का हाल

एनएसई निफ्टी 43.05 अंक या 0.25 प्रतिशत गिरकर 17,511.25 पर बंद हुआ।

Highlightsएनएसई निफ्टी 43.05 अंक या 0.25 प्रतिशत गिरकर 17,511.25 पर बंद हुआ।59,960.04 के ऊपरी और 59,406.31 के निचले स्तर को छुआ। एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे।

Stock Market 2023: अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में बढ़ोतरी को लेकर चिंता के बीच देश के प्रमुख शेयर बाजारों में बृहस्पतिवार को लगातार पांचवें दिन गिरावट जारी रही और बीएसई सेंसेक्स 139 अंक नुकसान में रहा। कारोबारियों ने कहा कि विदेशी कोषों की ताजा बिकवाली और एशियाई बाजारों में कमजोर रुख के चलते निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।

वायदा एवं विकल्प खंड में मासिक सौदों के निपटान के अंतिम दिन बेहद उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 139.18 अंक या 0.23 प्रतिशत टूटकर 59,605.80 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में इसने 59,960.04 के ऊपरी और 59,406.31 के निचले स्तर को छुआ। एनएसई निफ्टी 43.05 अंक या 0.25 प्रतिशत गिरकर 17,511.25 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में एशियन पेंट्स, लार्सन एंड टुब्रो, टाइटन, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, आईटीसी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, टाटा स्टील और सन फार्मा बढ़त में रही।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज में शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि इक्विटी बाजार ने उतार-चढ़ाव के बीच सतर्कता के साथ कारोबार किया। उन्होंने कहा, ''दरों में बढ़ोतरी की बढ़ती आशंकाओं के कारण अमेरिका में 10 साल का ट्रेजरी प्रतिफल चार प्रतिशत के उच्च स्तर पर बनी रहा। इसके अलावा डॉलर सूचकांक में वृद्धि हुई।

फेडरल रिजर्व की आक्रामक टिप्पणियों और बढ़ते भू-राजनीतिक तनावों के कारण डॉलर को मजबूती मिली।'' बीएसई मिडकैप सूचकांक में 0.40 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक में 0.06 प्रतिशत की मामूली बढ़त रही।

क्षेत्रवार बात करें तो रियल्टी में 1.60 फीसदी, जन केंद्रित सेवाओं से जुड़ी कंपनियों में 1.29 फीसदी, बिजली में 1.19 फीसदी, उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं में 0.95 फीसदी और पूंजीगत वस्तुओं में 0.84 फीसदी की गिरावट आई है। एफएमसीजी (दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों), वाहन, बैंक, धातु, तेल एवं गैस और सेवाओं में बढ़त रही।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ वायदा एवं तकनीकी विश्लेषक नंदीश शाह ने कहा कि निफ्टी स्मॉलकैप और मिडकैप सूचकांकों को अपने पिछले निचले स्तर पर समर्थन मिला और यहां से कुछ सुधार देखा गया। एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे ने कहा, ''फरवरी के वायदा एवं विकल्प निपटान के आखिरी दिन निफ्टी में अस्थिरता रही।

निफ्टी दिन के कारोबार के निचले स्तर से ऊपर रहने में कामयाब रहा। आगे की बात करें तो 17,455 के निचले स्तर पर निफ्टी को समर्थन मिलने की उम्मीद है।'' अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट के साथ बंद हुए जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी बढ़त के साथ बंद हुआ।

जापान के बाजार अवकाश के कारण बंद थे। यूरोप में शेयर बाजार शुरूआती कारोबार में बढ़त में रहे। अमेरिकी बाजार बुधवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.32 प्रतिशत चढ़कर 80.86 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने बुधवार को शुद्ध रूप से 579.82 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

 

Web Title: Stock Market 2023 share bajar trouble fifth consecutive day Sensex closed at 59605-80 down 139-18 points know Adani Group

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे