स्टेट बैंक 60 करोड़ रुपए के बकाये की वसूली के लिए अगले महीने दो एनपीए खाते बेचेगा

By भाषा | Updated: June 17, 2021 22:02 IST2021-06-17T22:02:45+5:302021-06-17T22:02:45+5:30

State Bank to sell two NPA accounts next month to recover dues of Rs 60 crore | स्टेट बैंक 60 करोड़ रुपए के बकाये की वसूली के लिए अगले महीने दो एनपीए खाते बेचेगा

स्टेट बैंक 60 करोड़ रुपए के बकाये की वसूली के लिए अगले महीने दो एनपीए खाते बेचेगा

नयी दिल्ली, 17 जून भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने करीब 60 करोड़ रुपए की बकाया राशि वाले दो एनपीए (गैर निष्पादित संपत्तियां) खाते बेचने के लिए बोलियां आमंत्रित की है।

बैंक ने बिक्री के एक नोटिस में कहा, "वित्तीय संपत्तियों की बिक्री से जुड़ी बैंक की नीति के लिहाज से, नियामकीय दिशानिर्देशों के अनुरूप, हम ये खाते उनके समक्ष तय शर्तों पर एआरसी (संपत्ति पुनर्गठन कंपनियां)/बैंक/एनबीएफसी (गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियां)/एफआई (वित्तीय संस्थान) को बिक्री के लिए निर्दिष्ट करते हैं।"

बैंक ने एन एस इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स और चिंतेश्वर स्टील्स प्राइवेट लिमिटेड के खातों को बिक्री के लिए रखा है जिनपर एसबीआई का क्रमश: 36.98 करोड़ रुपए और 22.72 करोड़ रुपए का रिण बकाया है।

इन खातों के लिए आरक्षित मूल्य क्रमश: 17.19 करोड़ रुपए और 10.50 करोड़ रुपए तय किया गया है। दोनों खातों के लिए ई-नीलामी सात जुलाई, 2021 को होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: State Bank to sell two NPA accounts next month to recover dues of Rs 60 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे