औरंगाबाद, 28 दिसंबर केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री भागवत कराड ने कहा है कि ‘आत्मनिर्भर भारत’ की यात्रा में स्टार्टअप की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है।
कराड ने मंगलवार को डिजिटल तरीके से टाटा टेक्नोलॉजीज मैजिक (मराठवाड़ा एक्सेलरेटर फॉर ग्रोथ एंड इन्क्यूबेशन काउंसिल) का उद्घाटन करते हुए कहा कि स्टार्टअप सिर्फ रोजगार देने की दृष्टि से महत्वपूर्ण नहीं हैं, बल्कि ये देश में ही समस्या का समाधान ढूंढने की दृष्टि से भी अहम हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘स्टार्टअप भारत सरकार का एक अहम कार्यक्रम है और सरकार देश की स्टार्टअप इकाइयों के साथ मजबूती से खड़ी है। इन इकाइयों ने छह लाख से अधिक रोजगार पैदा किए हैं। इनमें से 1.14 लाख रोजगार अकेले महाराष्ट्र में सृजित हुए हैं। भारत को आत्मनिर्भर बनाने की यात्रा में स्टार्टअप एक महत्वपूर्ण तत्व है।’’
मैजिक, टाटा टेक्नोलॉजीज और भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने स्टार्टअप परिवेश के लिए एक ‘ऑनलाइन’ प्रदर्शनी का आयोजन किया है, जो तीन महीने तक चलेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।