श्रीलंका ने चीन के साथ 1.5 अरब डॉलर का तीन वर्षीय मुद्रा अदला-बदली समझौता किया

By भाषा | Updated: March 23, 2021 13:03 IST2021-03-23T13:03:27+5:302021-03-23T13:03:27+5:30

Sri Lanka signs $ 1.5 billion three-year currency swap agreement with China | श्रीलंका ने चीन के साथ 1.5 अरब डॉलर का तीन वर्षीय मुद्रा अदला-बदली समझौता किया

श्रीलंका ने चीन के साथ 1.5 अरब डॉलर का तीन वर्षीय मुद्रा अदला-बदली समझौता किया

कोलंबो, 23 मार्च श्रीलंका ने चीन के साथ तीन वर्ष के लिए 10 अरब युआन (करीब 1.5 अरब डॉलर) का मुद्रा अदला-बदली समझौता किया है, जिसका इस्तेमाल दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार और प्रत्यक्ष निवेश के लिए किया जाएगा।

सेंट्रल बैंक ऑफ श्रीलंका ने यह घोषणा की।

यह समझौता सेंट्रल बैंक ऑफ श्रीलंका (सीबीएसएल) और पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (पीबीओसी) के बीच सोमवार को हुआ था।

सीबीएसएल ने एक बयान में कहा, ‘‘पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना श्रीलंका के आयात का सबसे बड़ा स्रोत बना हुआ है। 2020 में चीन से आयात 3.6 अरब डॉलर (श्रीलंका के आयात का 22.3 प्रतिशत) था।’’

सीबीएसएल के मौद्रिक बोर्ड की सिफारिश के बाद मंत्रिमंडल ने मुद्रा अदला-बदली समझौते को मंजूरी दी।

बयान में कहा गया है कि दोनों केंद्रीय बैंकों के गवर्नर- सीबीएसएल के प्रो डब्ल्यू डी लक्ष्मण और पीबीओसी के गवर्नर डॉ यी गैंग ने इस समझौते पर दस्तखत किए।

इस समय श्रीलंका भारतीय रिजर्व बैंक के साथ एक अरब अमेरिकी डॉलर के मुद्रा अदला-बदली समझौते के लिए भारत से बातचीत कर रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sri Lanka signs $ 1.5 billion three-year currency swap agreement with China

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे