श्रेई इक्विपमेंट फाइनेंस को अमेरिका के कंसोर्टियम से 2,000 करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव

By भाषा | Updated: June 19, 2021 21:10 IST2021-06-19T21:10:42+5:302021-06-19T21:10:42+5:30

Srei Equipment Finance offers investment of Rs 2,000 crore from US consortium | श्रेई इक्विपमेंट फाइनेंस को अमेरिका के कंसोर्टियम से 2,000 करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव

श्रेई इक्विपमेंट फाइनेंस को अमेरिका के कंसोर्टियम से 2,000 करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव

नयी दिल्ली, 19 जून श्रेई इक्विपमेंट फाइनेंस लिमिटेड (एसईएफएल) ने शनिवार को कहा कि अमेरिका स्थित एरिना इन्वेस्टर्स एलपी (एरिना) की अगुवाई वाले कंसोर्टियम उसके साथ 2,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की रूचि प्रस्तुत की है।

एक दिन पहले, कंपनी को सिंगापुर स्थित मकारा कैपिटल पार्टनर्स प्राइवेट लिमिटेड (मकारा) से 2,200 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव मिला था।

अपनी मूल कंपनी श्रेई इंफ्रा के माध्यम से एक नियामकीय सूचना में श्रेई इक्विपमेंट फाइनेंस ने कहा कि उसके रणनीतिक समन्वय समिति को एरिना इन्वेस्टर्स एलपी (एरिना), अमेरिका और उसके कंसोर्टियम एवं उनके सहयोगियों से टर्म शीट, श्रेई इक्विपमेंट फाइनेंस में निहित नियमों और शर्तों के अधीन 2,000 करोड़ रुपये की कुल राशि के निवेश प्रस्ताव का संकेत मिला है।

एसईएफएल ने कहा, ‘‘एक स्वतंत्र निदेशक की अध्यक्षता वाली रणनीतिक समन्वय समिति उक्त प्रस्ताव का मूल्यांकन करेगी और कंपनी को निदेशक मंडल की सिफारिश देगी।’’

श्रेई इक्विपमेंट फाइनेंस मुख्य रूप से निर्माण और खनन उपकरण के लिए वित्तपोषण प्रदान करती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Srei Equipment Finance offers investment of Rs 2,000 crore from US consortium

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे