स्पाइसजेट 20 नयी घरेलू उड़ानें शुरू करेगी

By भाषा | Updated: January 30, 2021 18:58 IST2021-01-30T18:58:24+5:302021-01-30T18:58:24+5:30

SpiceJet to launch 20 new domestic flights | स्पाइसजेट 20 नयी घरेलू उड़ानें शुरू करेगी

स्पाइसजेट 20 नयी घरेलू उड़ानें शुरू करेगी

नयी दिल्ली, 30 जनवरी स्पाइसजेट ने 20 नयी घरेलू उड़ानें शुरू करने की घोषणा की है। एयरलाइन ने शनिवार को एक बयान में कहा कि इनमें से 16 उड़ानें जयपुर को देश के विभिन्न शहरों से जोड़ेंगी।

शेष चार उड़ानें कोलकाता-पाक्योंग (सिक्किम) मार्ग और दिल्ली-देहरादून मार्ग पर होंगी।

एयरलाइन ने कहा कि इन 20 नयी उड़ानों का परिचालन फरवरी में शुरू होगा।

स्पाइसजेट की मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी (सीसीओ) शिल्पा भाटिया ने कहा कि जयपुर को 16 नयी उड़ानों के जरिये देहरादून और सूरत सहित विभिन्न शहरों से जोड़ा जाएगा।

भाटिया ने कहा, ‘‘इस सुंदर और ऐतिहासिक शहर को देश के अन्य प्रमुख शहरों से जोड़ने के लिए इससे अच्छा समय नहीं हो सकता है। यह यात्रा और पर्यटन की दृष्टि से अनुकूल मौसम है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SpiceJet to launch 20 new domestic flights

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे