जनरल रावत, अन्य सैन्यकर्मियों के दुर्घटना बीमा दावे का त्वरित भुगतान

By भाषा | Updated: December 13, 2021 23:05 IST2021-12-13T23:05:26+5:302021-12-13T23:05:26+5:30

Speedy payment of accident insurance claim of General Rawat, other servicemen | जनरल रावत, अन्य सैन्यकर्मियों के दुर्घटना बीमा दावे का त्वरित भुगतान

जनरल रावत, अन्य सैन्यकर्मियों के दुर्घटना बीमा दावे का त्वरित भुगतान

मुंबई, 13 दिसंबर सार्वजनिक क्षेत्र की दो साधारण बीमा कंपनियों ने हेलीकॉप्टर हादसे में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल विपिन रावत और उनकी पत्नी के अलावा 11 सैन्यकर्मियों की मौत से जुड़े दुर्घटना बीमा दावों का निपटारा त्वरित गति से कर दिया है।

गत आठ दिसंबर को तमिलनाडु में कन्नूर के पास एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें जनरल रावत, उनकी पत्नी मधूलिका, ब्रिगेडियर एल एस लिड्डर के अलावा दस अन्य रक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी।

इस हादसे के शिकार अधिकतर सैन्य अधिकारियों से जुड़े समूह व्यक्तिगत दुर्घटना (जीपीए) बीमा दावों का त्वरित निपटारा कर दिया गया है। सेना के सभी अधिकारियों एवं जवानों को अपने सैलरी खाते के साथ जीपीए बीमा कवर मिलता है।

सूत्रों के मुताबिक, सार्वजनिक बीमा कंपनियों- न्यू इंडिया एश्योरेंस और यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस ने इस हादसे में दिवंगत सैन्य अफसरों एवं जवानों के बीमा दावों का त्वरित निपटारा कर दिया है।

यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस ने जनरल रावत और सात अन्य रक्षाकर्मियों के व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा दावों का निपटारा रिकॉर्ड 30 मिनट में ही कर दिया। इसी तरह न्यू इंडिया एश्योरेंस ने ब्रिगेडियर लिड्डर से संबंधित बीमा राशि का भुगतान एक घंटे के भीतर ही कर दिया।

यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सत्यजीत त्रिपाठी ने पीटीआई-भाषा से कहा, "गत 10 दिसंबर को हमें बैंक से यह सूचना मिली थी कि ये खाताधारक एक हादसे में मारे गए हैं। यह सूचना मिलते ही हमने बैंक से भेजे गए न्यूनतम जरूरी कागजात के आधार पर फौरन दावे का निपटान कर दिया।"

उन्होंने बताया कि इस हादसे में मारे गए लोगों में से आठ लोग एसबीआई जीपीए पॉलिसी के तहत कवर थे। उन्होंने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक में खाता रखने वाले दो अन्य सैन्यकर्मियों के व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा दावों के निपटान की भी प्रक्रिया जारी है।

त्रिपाठी ने बताया कि सैन्य अधिकारियों को 30 लाख का बीमा दिया जाता है जबकि वायु सेना के मामले में यह बीमा 40 लाख रुपये का है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Speedy payment of accident insurance claim of General Rawat, other servicemen

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे