पीएनबी घोटाला: नीरव मोदी और मोहुली चौकसी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी
By भारती द्विवेदी | Updated: March 3, 2018 15:52 IST2018-03-03T15:33:27+5:302018-03-03T15:52:38+5:30
पीएमएलए कोर्ट के जज एमएस आजमी ने मंगलवार को ईडी के विशेष वकील हितेन वेनेगांवकर की नीरव मोदी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने की मांग की थी।

पीएनबी घोटाला: नीरव मोदी और मोहुली चौकसी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी
नई दिल्ली, 3 मार्च: पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी और मोहुल चौकसी के खिलाफ शनिवार को गैर जमानती वांरट जारी हुआ है। ये वारंट मुंबई के स्पेशल पीएमएलए कोर्ट मे जारी किया है। पीएमएलए कोर्ट के जज एमएस आजमी ने मंगलवार को ईडी के विशेष वकील हितेन वेनेगांवकर की नीरव मोदी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने की मांग की थी।
Special PMLA court in Mumbai issues non bailable warrant against #NiravModi and #MehulChoksi in connection with #PNBFraudCase.
— ANI (@ANI) March 3, 2018
वहीं इस घोटाले में पंजाब नेशनल बैंक के आरोपी कर्मचारियों को सीबीआई स्पेशल कोर्ट के सामने पेश किया गया है। गोकुलनाथ शेट्टी समेत 5 और आरोपियों को पेश पुलिस कस्टडी की मांग की गई है। वहीं अन्य पांच के लिए जुडिशियल कस्टडी की मांग की गई है।
#PNBFraudCase: CBI produces 6 accused before Special CBI court seeking police custody for Gokulanath Shetty and judicial custody for the other 5. #Mumbai
— ANI (@ANI) March 3, 2018
बता दें कि गोकुलनाथ शेट्टी पंजाब नेशनल बैंक के पूर्व अधिकारी हैं। सीबीआई पूछताछ के दौरान उन्होंने ये बताया कि 2008 में ही हीरा व्यपारी नीरव मोदी और मेहुल चौकसी को लेटर ऑफ अंडरटेकिंग दिया था। गोकुलनाथ शेट्टी ने अपने रिटायरमेंट के पहले नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के लिए लेटर्स ऑफ अंडरटेकिंग्स (LoU) जारी किए थे। जांच एजेंसियां अब इस पहेली को जानने में लगी है कि शेट्टी ने आखिर कैसे इतनी जल्दी-जल्दी इतने लेटर ऑफ अंडरटेकिंग्स जारी किए।