आईएचएस मार्किट को खरीद रही है एसएंडपी ग्लोबल
By भाषा | Updated: November 30, 2020 20:21 IST2020-11-30T20:21:02+5:302020-11-30T20:21:02+5:30

आईएचएस मार्किट को खरीद रही है एसएंडपी ग्लोबल
न्यूयॉर्क, 30 नवंबर (एपी) एसएंडपी ग्लोबल 44 अरब डॉलर के पूरी तरह से शेयरों के सौदे में आईएचएस मार्किट को खरीद रही है। इस तरह से अमेरिकी शेयर बाजार में आंकड़े और विश्लेषण प्रदान करने वाली दो सबसे बड़ी कंपनियां एक-साथ आ रही हैं।
इस सौदे के तहत आईएचएस मार्किट के हर शेयर के बदले एसएंड ग्लोबल के 0.2838 शेयर दिये जायेंगे।
संयुक्त कंपनी में एसएंडपी ग्लोबल के मौजूदा शेयरधारकों की लगभग 67.75 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी, जबकि लंदन स्थित आईएचएस मार्किट के शेयरधारक लगभग 32.25 प्रतिशत के मालिक होंगे।
इस सौदे में आईएचएस मार्किट का मूल्यांकन 44 अरब डॉलर किया गया है, जिसमें 4.8 अरब डॉलर का कर्ज शामिल है।
संयुक्त कंपनी का मुख्यालय न्यूयॉर्क में होगा, जहां एस एंड पी ग्लोबल है। इसकी उत्तरी अमेरिका, लैटिन अमेरिका, ईएमईए (यूरोप, पश्चिम एशिया और अफ्रीका) और एशिया प्रशांत के प्रमुख वैश्विक बाजारों में पर्याप्त उपस्थिति होगी।
एसएंडपी ग्लोबल के सीईओ डगलस पीटरसन संयुक्त कंपनी में भी सीईओ रहेंगे। आईएचएस मार्किट के चेयरमैन एवं सीईओ लांस उगला सौदा होने के एक साल बाद तक कंपनी के विशेष सलाहकार रहेंगे।
इस सौदे के अगले साल की दूसरी छमाही में पूरा होने की संभावना है। इसके लिये दोनों कंपनियों के शेयरधारकों की मंजूरी चाहिये।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।